22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संकट के बीच सीएम नीतीश का बड़ा फैसला, बिहार सरकार ने पत्रकारों को दिया फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा

Bihar Coronavirus Update, CM Nitish kumar: बिहार में गहराए कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला किया है. सीएम नीतीश के निर्देश पर पत्रकारों के हित में बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है.

बिहार में गहराए कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला किया है. सीएम नीतीश के निर्देश पर पत्रकारों के हित में बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. राज्य सरकार द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक्रिडियेटेड सभी पत्रकारों के साथ साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित नन एक्रिडियेटेड पत्रकारों (प्रिंट,इलेक्ट्रानिंक और डिजिटल) को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 के टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिया है.

ऐसे सभी चिन्हित पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा. सीएमओ से जारी बयान के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के इस दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं. वो कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें