16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung, Apple, OnePlus, Mi, Realme स्मार्टफोन्स पर यहां मिल रही 25 हजार रुपये की छूट, टॉप हैंडसेट्स पर ऐसे पाएं बेस्ट डील्स

Paytm Mall Flagship Sale के दौरान आप Samsung Galaxy S21 Ultra, Samsung Galaxy Note 20 Ultra, Samsung Galaxy S20 FE, Samsung Galaxy S10 Lite, Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy S21 Plus, Samsung Galaxy S21, OnePlus 7 Pro, Apple iPhone 11, Apple iPhone 12 128, Mi 10T 8GB 128GB, Mi 10T Pro और Realme X7 Pro 8GB 128GB हैंडसेट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. हम आपको इस सेल में ऑफर की जा रही टॉप डील्स के बारे में बता रहे हैं.

Smartphone Sale, Discount, Offer: नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको फायदे की बात बताते हैं. डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम मॉल पर इस समय फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर सेल चल रही है. पेटीएम की इस सेल पर Samsung, OnePlus और Xiaomi के शानदार स्मार्टफोन धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं.

Paytm Mall Flagship Sale के दौरान आप Samsung Galaxy S21 Ultra, Samsung Galaxy Note 20 Ultra, Samsung Galaxy S20 FE, Samsung Galaxy S10 Lite, Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy S21 Plus, Samsung Galaxy S21, OnePlus 7 Pro, Apple iPhone 11, Apple iPhone 12 128, Mi 10T 8GB 128GB, Mi 10T Pro और Realme X7 Pro 8GB 128GB हैंडसेट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. हम आपको इस सेल में ऑफर की जा रही टॉप डील्स के बारे में बता रहे हैं.

Samsung Galaxy Note 20 Ultra : Samsung के इस हाई-एंड प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत 1,16,000 रुपये है, जो Paytm Mall Flagship सेल के दौरान 11 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 1,02,999 रुपये में मिल रहा है.

Also Read: 12GB रैम, Snapdragon 888 प्रोसेसर और हार्ट रेट सेंसर के साथ आया Mi 11 Ultra स्मार्टफोन

Mi 10T 8GB 128GB Lunar Silver : शाओमी के इस धाकड़ हैंडसेट की कीमत 42,999 रुपये है, जिसे Paytm Mall Flagship सेल के दौरान 19 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद आप 34,998 रुपये में खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy S21 Ultra : सैमसंग के इस हैंडसेट की कीमत 1,28,999 रुपये है, जो Paytm Mall Flagship सेल के दौरान 18 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 1,05,999 रुपये में मिल रहा है.

Mi 10T Pro 8GB 128GB Cosmic Black : शाओमी के इस हैंडसेट कीमत 47,999 रुपये है, जो Paytm Mall Flagship सेल के दौरान 21 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद आप इस स्मार्टफोन को महज 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Also Read: आ गया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, खूबियों के साथ कीमत जानकर खुश हो जाएंगे आप

Samsung Galaxy S10 Lite 8 GB 128 GB Prism White : इस सैमसंग गैलेक्सी फोन की कीमत 43,990 रुपये है, जो Paytm Mall Flagship सेल के दौरान 18 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 35,999 रुपये में मिल रहा है.

Samsung Galaxy S20 FE 8 GB 128 GB Cloud Mint : सैमसंग के इस फोन की कीमत 65,999 रुपये है, जो Paytm Mall Flagship सेल के दौरान 38 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 40,999 रुपये में मिल रहा है.

Samsung Galaxy S21 Ultra 12 GB 256 GB Phantom : सैमसंग के इस हाई-एंड स्मार्टफोन की कीमत 1,28,999 रुपये है, जो Paytm Mall Flagship Sale के दौरान 18 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 1,05,999 रुपये में मिल रहा है.

Also Read: 12GB RAM, 48MP कैमरा और धाकड़ प्रोसेसर के साथ आया iQOO 7 स्मार्टफोन सीरीज, यहां जानिए कीमत और सारी खूबियां

Apple iPhone 12 128 GB Blue : ऐपल के iPhone 12 128 GB Blue की कीमत 84,900 रुपये है, जो Paytm Mall Flagship Sale के दौरान 84,895 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Apple iPhone 11 : ऐपल के iPhone 11 की कीमत 59,900 रुपये है. Paytm Mall Flagship Sale के दौरान इस आईफोन को 2 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद महज 58,895 रुपये में खरीदा जा सकता है.

OnePlus 7 Pro 6 GB 128 GB Mirror Grey : वनप्लस के इस हैंडसेट की कीमत 48,999 रुपये है, जो Paytm Mall Flagship Sale के दौरान 8 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Also Read: Jio और Itel मिलकर ला रहे भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, लाॅन्चिंग बहुत जल्द

Samsung Galaxy Note 20 8 GB 256 GB Mystic Bronze : Samsung Galaxy के इस हैंडसेट की कीमत 86,000 रुपये है, जो Paytm Mall Flagship Sale के दौरान 12 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 75,799 रुपये में मिल रहा है.

Samsung Galaxy S21 8 GB 128 GB Phantom White : सैमसंग गैलेक्सी के इस फोन की कीमत 83999 रुपये है, जो Paytm Mall Flagship Sale के दौरान 17 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 69,999 रुपये में मिल रहा है.

Samsung Galaxy S21 Plus 8 GB 128 GB Phantom Violet : सैमसंग गैलेक्सी के इस हैंडसेट की कीमत 1,00,999 रुपये है. Paytm Mall Flagship Sale के दौरान आप इस स्मार्टफोन को 24 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद सिर्फ 76,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme X7 Pro 8 GB 128 Gb Fantasy : रियलमी के इस धांसू स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये है. Paytm Mall Flagship Sale के दौरान आप इसे 5 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 31,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Also Read: Realme 8 5G: आ गया भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 8GB रैम और 48MP ट्रिपल रियर कैमरा से है लैस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें