अनुराग प्रधान, पटना: आइआइटी, पटना प्लेसमेंट का लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. यहां पिछले पांच वर्षों में प्लेसमेंट जहां दोगुना हो गया है, वहीं सालाना पैकेज में भी लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आइआइटी, पटना के स्टूडेंट्स पर मल्टीनेशनल कंपनियों का भी भरोसा बढ़ा है. पहली बार गूगल ने यहां के पांच स्टूडेंट्स को सलेक्ट किया है और 40 लाख रुपये से अधिक का सालाना पैकेज दिया है. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ने भी 43.50 लाखा का सालाना पैकेज स्टूडेंट्स को दिया है.
इस बार एमटीएक्स ग्रुप ने 52.50 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया है. कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 2012 में सिर्फ 25 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आयी थीं, जिनकी संख्या इस वर्ष 115 हो गयी है. इसमें स्टूडेंट्स के सालाना पैकेज में भी वृद्धि हुई है. इनमें कई मल्टीनेशनल कंपनियां हैं. संस्थान में अभी प्लेसमेंट का दौर चल रहा है. यह इस महीने तक समाप्त हो जायेगा.
कैंपस प्लेसमेंट सेल के अधिकारी कृपाशंकर सिंह ने कहा कि मई तक कैंपस प्लेसमेंट चलेगा. पहली बार 115 कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट में शामिल हुई. इनमें 45 नयी कंपनियां हैं. इसके साथ इस बार पैकेज काफी बेहतर मिला है. 15 कंपनियों ने स्टूडेंट्स को 30 लाख से ऊपर का सालाना पैकेज दिया है. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डीइ शॉ, अमेजन, गेम कार्ट, कोड नेशन, मीडिया नेट, ऑप्टम, एमटीएक्स, स्प्रिंकलर के साथ अन्य मल्टीनेशनल कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट में शामिल हो रही हैं. जापान और मैक्सिको, यूएसए के साथ अन्य विदेशी कंपनियां आइआइटी पटना कैंपस के लिए पहुंच रही हैं.
Also Read: स्टिंग ऑपरेशन: जिंदगी से मोक्ष तक, लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे दलाल, जानें कैसे हुआ पूरे खेल का पर्दाफाश
वर्ष- संख्या
2016-17- 46
2017-18- 88
2018-19- 95
2019-20- 106
2020-21-115
वर्ष- बीटेक- एमटेक
2016-17- 10.68 लाख- 7.19 लाख
2017-18- 11.47 लाख- 8.51 लाख
2018-19- 13:05 लाख- 9.95 लाख
2019-20- 14:76 लाख- 12.71 लाख
2020-21- 16:61 लाख- 15.57 लाख
आइआइटी, पटना के आंकड़े के अनुसार बीटेक में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के स्टूडेंट्स का हुआ है. दूसरे नंबर पर मेकैनिकल इंजीनियरिंग व तीसरे नंबर पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan