23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Updates : बंगाल और बिहार सहित इन 10 राज्यों में तांडव मचा रहा है कोरोना वायरस, नए मामलों में से 73.05 प्रतिशत यहीं से

Coronavirus News Today 30 April Updates : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना रिकॉर्ड बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. पिछले कई दिनों से मामले 3 लाख के पार आ रहे हैं. कोरोना से सबसे बुरा महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी जैसे राज्यों (live updates 30 april 2021 india corona case, lockdown news, weekend curfew, Maharashtra ,delhi, up, bihar ,Bengal ,Jharkhand, mp ,odisha ,other state covid 19 case ) का है. जहां कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं.

  • महाराष्ट्र में सर्वाधिक 771 और इसके बाद दिल्ली में 395 लोगों की मौत

  • भारत में कोविड-19 के नए मामलों में से 73.05 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में

  • देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,86,452 नए मामले

Coronavirus News Updates : देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढते जा रहे हैं. दस ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना का प्रसार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जी हां…एक दिन में सामने आए नए मामलों में से 73.05 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों में सामने आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,86,452 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. इसी के साथ देश में अब तक कुल 1,87,62,976 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

जिन राज्यों में संक्रमण के नए मामलों के 73.05 प्रतिशत मामले सामने आए हैं, उनमें कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान भी शामिल हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 66,159, इसके बाद केरल में 38,607 और उत्तर प्रदेश में 35,104 नए मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक (19,20,107) नमूनों की जांच की गई है. देश में यह एक दिन में की गई सर्वाधिक जांच हैं. देश में अभी 31,70,228 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 16.90 प्रतिशत है. संक्रमण के कुल उपचाराधीन मामलों में एक दिन में 85,414 मामलों की बढ़ोतरी हुई है.

Also Read: Coronavirus Today LIVE Updates : कोरोना मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, ‘सोशल मीडिया पर ऑक्‍सीजन, बेड, दवाओं की पोस्‍ट करने वालों पर नहीं करें कार्रवाई’

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मामलों में से 78.18 प्रतिशत मामले 11 राज्यों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और बिहार में सामने आए हैं. उसने कहा कि राष्ट्रीय मृत्युदर गिर रही है और इस समय यह 1.11 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 3,498 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 77.44 प्रतिशत मौतें 10 राज्यों में हुई है. इस दौरान महाराष्ट्र में सर्वाधिक 771 और इसके बाद दिल्ली में 395 लोगों की मौत हुई है.

भारत में एक दिन में 2,97,540 लोग बीमारी से ठीक हुए है और अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,84,418 हो गई है, जिनमें से 76.61 प्रतिशत लोग 10 राज्यों में हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें