13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में 17,207 संक्रमण के केस, 77 COVID-19 मरीजों की मौत

Bengal Corona Update: पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं. पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे (28 अप्रैल तक) में कोरोना संक्रमण के 17 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है. यह आंकड़ा 54,936 सैंपल की जांच के बाद सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 77 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

Bengal Corona Update: पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं. पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे (28 अप्रैल तक) में कोरोना संक्रमण के 17 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है. यह आंकड़ा 54,936 सैंपल की जांच के बाद सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 77 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

Also Read: ‘बंगाल में ऑक्सीजन की कमी नहीं’ कोरोना की परिस्थिति को लेकर नवान्न के बैठक में बोलीं CM ममता 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित

पश्चिम बंगाल कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन से पता चलता है कि 28 अप्रैल को कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,207 थी. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,05,812 हो चुकी है. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 11,933 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ बंगाल में मरीजों की डिस्चार्ज रेट 85.26 प्रतिशत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 77 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 11,159 हो गई है.

Undefined
बंगाल में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में 17,207 संक्रमण के केस, 77 covid-19 मरीजों की मौत 3
बंगाल कोरोना लेटेस्ट अपडेट (28 अप्रैल तक)
  • 24 घंटे में केस: 17,207

  • एक्टिव केस: 1,05,812

  • 24 घंटे में डिस्चार्ज: 11,933

  • 24 घंटे में मौत: 77

  • कुल मौत: 11,159

Undefined
बंगाल में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में 17,207 संक्रमण के केस, 77 covid-19 मरीजों की मौत 4
Also Read: कोविड-19 संकट के बीच एक मई से 18 प्लस के वैक्सीनेशन की भी तैयारी, बंगाल में फ्री कोरोना वैक्सीन पर संकट? 31 हजार से ज्यादा होम आइसोलेशन में मरीज

बंगाल में कोरोना संक्रमितों के होम आइसोलेशन के आंकड़े भी सामने आए हैं. अभी राज्य में 31,146 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों को होम कोरेंटिन से रिलीज किया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना संक्रमण से जूझते बंगाल में अप्रैल के आखिरी सप्ताह से रिकॉर्ड मरीजों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है. पिछले कुछ दिनों से हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के आंकड़े के पार हो रही है. यही बड़ी टेंशन है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक मई से राज्य में 18 साल या इससे ज्यादा उम्र के युवाओं की भी वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगी. इन सबके बीच आपको एहतियात बरतने की सख्त जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें