नयी दिल्ली : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच बुधवार की शाम तक पिछले 24 घंटों में 11 राज्यों में एक लाख 64 हजार 636 नये मामले सामने आये हैं. इनमें सबसे ज्यादा कर्नाटक में 39 हजार और केरल में 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं.
जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में 39,047, केरल में 35,013, तमिलनाडु में 16,665, राजस्थान में 16,613, आंध्र प्रदेश में 14,669, गुजरात में 14,120, बिहार में 13,374, पंजाब में 6,472, गोवा में 3,101, जम्मू और कश्मीर में 3,023 और हिमाचल प्रदेश में 2,539 नये मामले सामने आये.
वहीं, पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में 11,883, केरल में 15,505, तमिलनाडु में 15,114, राजस्थान में 8,303, गुजरात में 8,595, बिहार में 8,818, पंजाब में 5,272, गोवा में 839, जम्मू और कश्मीर में 963 और हिमाचल प्रदेश में कुल 1,552 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे.
जबकि, कर्नाटक में 229, केरल में 41, तमिलनाडु में 98, राजस्थान में 120, आंध्र प्रदेश में 71, गुजरात में 174, पंजाब में 142, गोवा में 24, जम्मू और कश्मीर में 30 और हिमाचल प्रदेश में 33 मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.
इधर, महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,503 नये मामले सामने आये. वहीं, 6,935 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे. जबकि, पिछले 24 घंटे में 102 लोगों की मौत कारोना संक्रमण के कारण हो गयी.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.