14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में संक्रमण और मौत का आंकड़ा विभागीय डाटा से कहीं अधिक, दरभंगा 24 घंटे में मिले 85 संक्रमित, अब तक 75 मौत

जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में आरटीपीसीआर व एंटीजन की जांच रिपोर्ट में 85 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. कोरोना की दूसरी लहर में जिले में 21अप्रैल से लगातार संक्रमितों की संख्या सौ के पार चली जा रही थी.

दरभंगा. जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में आरटीपीसीआर व एंटीजन की जांच रिपोर्ट में 85 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. कोरोना की दूसरी लहर में जिले में 21अप्रैल से लगातार संक्रमितों की संख्या सौ के पार चली जा रही थी. हालांकि सोमवार को इ समें कमी आयी और यह सौ से नीचे आ गया.

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार अब तक दरभंगा में 75 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी है. हालांकि स्थानीय स्तर पर यह आंकड़ा कुछ अलग ही बताता है. जमीनी हकीकत यह है कि अब तक डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.

विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार दरभंगा में अभी तक 5654 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. हालांकि इनमें से 4601 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वर्त्तमान में 978 एक्टिव केस है. ये सभी इलाजरत हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ से आमलोगों में दशहत है. प्रतिदिन यह ग्राफ उपर की ओर चढ़ता जा रहा है.

13 अप्रैल को जिले में 23 लोग कोरोना से संक्रमित मिले थे. 14 अप्रैल को यह आंकड़ा बढ़कर 24 व 15 अप्रैल को 33 तक पहुंच गया. इसके बाद 16 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 56 व 17 अप्रैल को 60 तक पहुंच गयी. हालांकि 18 अप्रैल को ग्राफ आगे की ओर नहीं बढ़ा.

इस दिन 59 केस ही सामने आये. इसके बाद 19 अप्रैल को एक बार फिर इसमें बढ़ोतरी हुई. इस दिन जांच में 74 लोग कोरोना से संक्रमित मिले. 20 अप्रैल को जांच में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 81 पहुंच गयी. इसके बाद 21 अप्रैल की जांच में 106 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये.

22 अप्रैल को यह आंकड़ा 112 तक पहुंच गया. हालांकि 23 अप्रैल की इसमें कमी आयी और संक्रमितों की संख्या 98 रही. 24 अप्रैल को 137 व 25 अप्रैल को 150 पहुंच गया. कोरोना काल के इस दौर में चिकित्सकों के अनुसार बचाव का एकमात्र रास्ता मास्क का प्रयोग व शारीरिक दूरी बनाकर रहना ही है. शहर के कई चिकित्सकों ने कहा कि मास्क पहनने के अलावा साबुन अथवा हैंडवाश से हाथ साफ करना व सैनिटाइजर का उपयोग करना कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें