10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी फिल्म अभिनेता यूपी के गैंगस्टर फहीम लंगड़ा के साथ गिरफ्तार, जानें किस मामले में हुई गिरफ्तारी

Delhi police, delhi news, delhi news today, delhi news in hindi, bhojpuri film, bhojpuri actress, bhojpuri actress shahid : जेल से 14 अप्रैल को ही छूटकर आया भोजपुरी फिल्मों का कलाकार मो. शाहिद उर्फ शाहिद स्टार उर्फ राज सिंघानिया उर्फ लल्लन (25) मेरठ के गैंगस्टर फहीम उर्फ लगंड़ा (27) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों बटला हाउस इलाके में झगड़े के बाद कुछ युवकों पर फायरिंग की थी.

नई दिल्ली : जेल से 14 अप्रैल को ही छूटकर आया भोजपुरी फिल्मों का कलाकार मो. शाहिद उर्फ शाहिद स्टार उर्फ राज सिंघानिया उर्फ लल्लन (25) मेरठ के गैंगस्टर फहीम उर्फ लगंड़ा (27) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों बटला हाउस इलाके में झगड़े के बाद कुछ युवकों पर फायरिंग की थी.

फहीम यूपी का कुख्यात बदमाश है. हत्या के प्रयास के मामले में यूपी पुलिस को फहीम की पिछले दो सालों से तलाश थी. उसके खिलाफ पांच और शाहिद के खिलाफ नौ अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को मामले में कुछ अन्य आरोपियों की तलाश है.

पुलिस के अनुसार 18 अप्रैल को जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में पहलवान चौक के पास झगड़े और गोली चलने की सूचना मिली थी. मौके पर तो कोई नहीं िमला लेकिन पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सफेद रंग की एक बुलेट बाइक पर तीन युवक बैठे और उनके पीछे पांच-छह लड़के भागते दिखे थे.

दोनों ही ओर से फायरिंग की जा रही थी. बाद में इनमें से एक के फहीम लंगड़ा होने का पता चला. पुलिस ने उसे मेरठ के सठला गांव से पकड़ा. रिमांड पर पूछताछ में उसने भोजपुरी अभिनेता व एक अन्य युवक का नाम बताया. गत दिवस अभिनेता शाहिद स्टार को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों ने बताया झगड़े के दौरान उन्होंने गोली चलाई थी.

शाहिद स्टार कई भोजपुरी फिल्मों में काम करने के अलावा यूट्यूब पर गाने भी बनाता है. हरि नगर आश्रम इलाके में इसका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है. इससे पहले नकली नोटों के मामले में उसे जेल भेजा गया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें