पटना. प्रदेश में अगले 48 घंटे में दिन का तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा. जितनी तेजी से रविवार को अधिकतम तापमान बढ़ा, उतनी ही तेजी सोमवार को रही, तो पारा अप्रैल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
प्रदेश में अभी पछुआ हवा बह रही है. रविवार को बक्सर प्रदेश का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा, जहां पारा 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शेष प्रदेश में औसत तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है.
सोमवार को दक्षिणी बिहार में तेज आंधी चलने के आसार हैं. आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक रविवार को मध्य, पश्चिमी और दक्षिणी बिहार जबरदस्त गर्मी की चपेट में रहा.
औरंगाबाद में 42.9, गया में 42. 8, भोजपुर में 42, शेखपुरा में 42.6 , डेहरी में 42.2, पटना में 40.8, खगड़िया में 40.6, भागलपुर में 40.4 ,वैशाली में 40.2, वाल्मीकि नगर में 40 , बेगूसराय में 40, मुजफ्फरपुर में 39.7 और पूर्णिया में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तरी बिहार में अधिकतम पारा 38 से 40 डिग्री के बीच रहा है. फिलहाल सोमवार को पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी बिहार में पारा तेजी से ऊपर जाने के आसार हैं.
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती स्थिति बन रही है. अगर उसका असर हुआ, तो 48 घंटे बाद फिर प्रदेश में पुरवैया चल सकती है. इससे तापमान नीचे जा सकता है.
Posted by Ashish Jha