बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं. कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है औऱ इन दिनों वो अपनी फिल्म थलाइवी को लेकर खबरों में बनीं हुई हैं. इस बीच क्वीन अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई है. दरअसल अमेरिका ने भारत में कोविड वैक्सीन निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के निर्यात पर लगी पाबंदियों को हटाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद इसपर कंगना का रिएक्शन सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने ट्विटर पर लिखती हैं, देखो अब तुम्हें पता चल जाएगा कि मैंने गजनी का कभी समर्थन क्यों नहीं किया, और भारत में उसकी जीत के लिए नाचने वाले सभी लोगों पर नाराज हुई थी. लेकिन यह याद रखना कि यह वह नहीं है जिसे वह टीका नहीं मिलेगा, ये आप है जिसको भुगतना पड़ेगा. अगली बार आवाज उठाना याद रखें जब वो भारत के सीने में छुरा घोंपे.
Look now you will know why I never supported Gajni, and blasted all those who danced for his victory in India but remember its is not them who won’t get the vaccine it is you who will suffer, remember to raise voice next time when they stab India in the heart 🙏 https://t.co/ha258JjxFM
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 24, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार कंगना रनौत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साध चुकी हैं. उन्होंने बाईडेन के जीत पर भी तंज कसा था. उन्होंने उस समय ट्वीट कर लिखा था, ‘गजनी बाइडेन के बारे में श्योर नहीं हूं जिसका डाटा हर 5 मिनट में क्रैश हो जाता है, इतनी सारी दवाईयों के इंजेक्शंस जो उसमें इंजेक्ट किए गए हैं तो वो एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाएंगे.
Also Read: Flashback : जब राजकुमार ने एक पार्टी में अमिताभ बच्चन का उड़ाया था मजाक, जानें पूरा किस्सा
वहीं, इससे पहले कंगना ने एक औऱ ट्वीट कर लिखा कि, ‘तबाही जागने का एक अवसर है. हम दुनिया में सबसे अधिक भीड़/आबादी वाले देश हैं. हम दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में भी शीर्ष पर हैं. 2014 से पहले हम दुनिया में सबसे भ्रष्ट लोग थे, जिनमें से कुछ अभी भी कायम हैं. चलो इसपर काम करें.’
फिल्मों की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है औऱ ये 26 अप्रैल को रिलीज होने वाला था. लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे कर दी गई है. थलाइवी में एक्ट्रेस तमिलनाडु की पूर्व सीएम और एक्ट्रेस जयललिता का किरदार निभाती नजर आएगी.