21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑक्सीजन नहीं मिलने से कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, 16 घंटे पड़ा रहा घर में ही शव

Bengal News In Hindi: रिपोर्ट नहीं होने के कारण उसे कई निजी अस्पतालों ने भर्ती लेने से इनकार कर दिया. दूसरे अस्पतात की चक्कर काटने के बाद संध्या को सांस लेने में परेशानी होने लगी, इसलिए चिकित्सकों की सलाह पर परिजनों ने घर में ही रख कर इलाज कराने का फैसला किया. पर उन्हें ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं मिल रही थी. काफी दौड़-धूपे के बाद ऑक्सीजन सिलिंडर मिला, पर तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी.

कोलकाता: कोरोना वायरस के बेकाबू होते ही बाजार के ऑक्सीजन सिलिंडर गायब होती जा रही है, तो वहीं सरकारी व निजी अस्पतालों में बेड खाली नहीं हैं. इनके अभाव में महानगर के गरफा इलाके में एक वृद्धा की मौत हुई है. मृतका का नाम संध्या पाल (77) था. वह पिछले एक सप्ताह से बीमार थी और तीन दिन पहले निगम कम्युनिटी हॉल से रैपिड एंटीजन टेस्ट करावयी. इस जांच में वह पॉजिटिव पायी गयी थी. पर मरीज व उसके परिजन रिपोर्ट की कॉपी कम्युनिटी हॉल में ही छोड़ आये थे

Also Read: Corona Vaccine पर सियासत जारी, BJP के फ्री वैक्सीन के वादे पर बोले TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन, बिहार याद है ना

इधर, रिपोर्ट नहीं होने के कारण उसे कई निजी अस्पतालों ने भर्ती लेने से इनकार कर दिया. दूसरे अस्पतात की चक्कर काटने के बाद संध्या को सांस लेने में परेशानी होने लगी, इसलिए चिकित्सकों की सलाह पर परिजनों ने घर में ही रख कर इलाज कराने का फैसला किया. पर उन्हें ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं मिल रही थी. काफी दौड़-धूपे के बाद ऑक्सीजन सिलिंडर मिला, पर तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार मृतका के बेटे ने ऑक्सीजन की सिलिंडर को लेकर गुरुवार की रात आठ बजे घर पहुंचा.

पर उसके घर पहुंचने के पहले ही संध्या की मौत हो गयी थी. मौत की खबर पुलिस को दी गयी. इसके बाद भी शव 16 घंटे तक पड़ा रहा. शुक्रवार उपराह्व चार बजे के करीब निगमकर्मी मृतका के घर पहुंच कर शव को अपने साथ ले गये. उधर, तिलजला इलाके में भी इसी तरह की घटना घटी. यहां कॉलोनी बाजार में माया दास (57) की मौत बाद 10 घंटे तक शव पड़ा रहा. इससे पहले मरीज के परिजन स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर फोन किये, तो उन्हें बताया गया कि किसी अस्पताल में बेड खाली नहीं है. जब तक बेड उपलब्ध न हो जाये, तब तक मरीज को घर में रखने की सलाह दी गयी थी. इस बीच मरीज की मौत हो गयी.

Also Read: बोलपुर से ममता बनर्जी की हुंकार, अनुब्रत को इस बार किया गया नजरबंद, तो जाऊंगी कोर्ट

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें