ZIM vs PAK: पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बीस वर्षीय अरशद इकबाल (Arshad Iqbal) ने शुक्रवार को दूसरे टी 20 में खतरनाक गेंदबाजी की. अरशद इकबाल ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ अपने दूसरे ओवर में एक घातक बाउंसर से बल्लेबाज के हेलमेट के दो टुकड़े कर दिए. अपने डेब्यू मैच में ही अरशद ने इस खतरनाक गेंद फेंक सुर्खियां बटोर ली. हांलाकि इस मैच में बड़ा उलट-फेर हुआ और जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को 19 रन से हरा दिया.
Those dreadlocks surely saved Kamunhukamwe from potential concussion after getting hit by an Arshad Iqbal bouncer 😂 #ZIMvPAK @ZimCricketv #VisitZimbabwe pic.twitter.com/3n6oxjVn8K
— Kuda Jr (@kudaville) April 23, 2021
जिम्बाब्वे की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ा उलटफेर करते हुए हरारे में खेले गए दूसरे टी20 में पाकिस्तान (Pakistan) को 19 रनों से करारी मात दी. इस मैच में जिंबाब्वे ने आखिरकार अपने कुल 118 रनों का बचाव करते हुए पाकिस्तान को 99 रनों पर ऑल आउट कर दिया और 16 मैचों के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार T20I जीत हासिल की.
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से 7वां ओवर अरशद इकबाल फेंकने आए. इस ओवर की तीसरी गेंद इकबाल ने इतनी खतरनाक फेंकी की जिम्बाब्वे के बल्लेबाज तिनशे कामुनुखुमवे (Tinashe Kamunhukamwe) का हेलमेट भी टूट गया. डिलीवरी के बाद कामुनुखुमवे को झटका लगा और हेलमेट की पहली परत क्रीज पर गिरी मिली. हांलाकि राहत की बात यह रही थी इस खतरनाक गेंद से बल्लेबाज को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं लगा. जिम्बाब्वे के फिजियो को बल्लेबाज को चेक किया और वह ठीक थें और फिर से खेलना शुरू कर दिया.
मालूम हो कि जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 118 रन का स्कोर बना पायी थी. ये इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे की पाकिस्तान के ऊपर पहली जीत है. बता दें कि टी20 में ये कुल 8वां मौका है जब पाकिस्तान की टीम 100 रन से पहले ही पवेलियन लौट गई.