पटना. पटना में कोरोना से 38 मरीजों की मौत हो गयी है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित 24 व पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 9 तथा पटना एम्स में पांच मरीजों की जान चली गयी.
पीएमसीएच में कोरोना से मरने वाले मरीजों में कैमूर जिले की निवासी 32 वर्षीय नैना देवी, पटना के दानापुर की 56 साल के एसएन आजाद, ललिता देवी, मंजू देवी, रामू राय, अनिल कुमार सिंह, राकेश कुमार के अलावा वैशाली जिले के निवासी बाबू भोले पटेल और पप्पू कुमार शामिल हैं.
सभी मरीजों की मौत 24 घंटे के अंदर हुई है. वहीं एनएमसीएच में गुरुवार देर रात बीस जबकि शुक्रवार को चार मरीजों ने दम तोड़ दिया. अस्पताल में भर्ती गुरुवार को जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें 11 अप्रैल को भर्ती बक्सर निवासी 50 वर्षीय तेतरी देवी, 13 अप्रैल को भर्ती गुरहट्टा खाजेकलां पटना सिटी की 57 वर्षीय आभा श्रीवास्तव की मौत हुई.
16 अप्रैल को भर्ती कंकड़बाग 81 वर्षीय पार्वती देवी, 18 अप्रैल को भर्ती नगरनौसा पटना के 65 वर्षीय सच्चिदानंद प्रसाद, 20 अप्रैल को भर्ती सीडीए कॉलोनी शास्त्री नगर 82 वर्षीय रामाकांत सिंह, शाहपुर आरा भोजपुर के 70 वर्षीय गुलाब चंद प्रसाद,21 अप्रैल को भर्ती मराची पटना के 28 वर्षीय रामचंद्र तांती, दानापुर पटना के 48 वर्षीय रमेश कुमार की मौत हुई.
हिलसा नालंदा के 58 वर्षीय अखिलेश कुमार, नया गांव चैलीटाड़ आलमगंज पटना के 65 वर्षीय शंकर पोद्दार, अशोक नगर पटना के 78 वर्षीय जितेंद्र मिश्र जीवन, राजीव नगर पटना के 58 वर्षीय पप्पू साव, लालगंज वैशाली के 42 वर्षीय अरविंद महतो, पटेल नगर पटना के 57 वर्षीय नमिता कुमारी की मौत हुई.
22 अप्रैल गुरुवार को ही अस्पताल पहुंचे जमुई निवासी 61 वर्षीय भुखन सिंह, जकनपुरा पटना के 40 वर्षीय रीना देवी, जगत नारायण रोड पटना के 57 वर्षीय मनोज कुमार मृदुल, औरंगाबाद के 79 वर्षीय सुमित्र देवी, खाजेकलां पटना के 55 वर्षीय रूपा देवी, कंकड़बाग के 75 वर्षीय नयन तारा सिन्हा की मौत हुई, जबकि शांति कॉलोनी बक्सर के 60 वर्षीय शेर अली, भागवतनगर अगमकुआं की 35 वर्षीय संगीता देवी की मौत हो गयी.
Posted by Ashish Jha