18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार में कोरोना से जीत रहे लोग, आठ दिनों में दोगुने हुए नये संक्रमित, तो स्वस्थ होनेवाले भी तीन गुने बढ़े

भले ही राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेजी से बढ़ रही हो, मगर इसमें एक राहत देने वाली बात है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.

अनिकेत त्रिवदी, पटना. भले ही राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेजी से बढ़ रही हो, मगर इसमें एक राहत देने वाली बात है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 16 से 23 अप्रैल के बीच प्रतिदिन नये कोरोना संक्रमित और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. 16 अप्रैल को 6253 नये संक्रमित पाये गये थे, जबकि 23 अप्रैल को 12672 नये संक्रमित मिले.

इस तरह आठ दिनों में संक्रमितों की संख्या में लगभग दोगुना इजाफा हुआ. हालांकि, नये संक्रमितों का आंकड़ा 21 अप्रैल को ही 12 हजार के पार पहुंच गया था. इसी प्रकार राज्य में 16 अप्रैल को 1853 लोगों ने कोरोना से जंग जीती थी, जबकि 23 अप्रैल को स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 6067 हो गयी. इस हिसाब से सात दिनों में प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में तीन गुनी से अधिक वृद्धि दर्ज की गयी है.

नये संक्रमितों से अभी आधी है प्रतिदिन ठीक होने वालों की संख्या

दूसरी तरफ भले ही प्रतिदिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन अभी इससे प्रतिदिन नये संक्रमितों की संख्या काफी अधिक है.16 अप्रैल को राज्य में नये 6253 संक्रमित पाये गये, जबकि उस दिन सिर्फ 1853 मरीज ठीक हुए थे.

इस हिसाब से 16 अप्रैल को नये संक्रमितों का आंकड़ा ठीक होने वाले संक्रमितों से करीब साढ़े तीन गुना अधिक था. 23 अप्रैल को ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 6067 पर पहुंच गया, जबकि 12672 नये संक्रमित पाये गये, जो दोगुने से अधिक हैं. इस हिसाब से भी देखा जाये तो अभी प्रतिदिन नये संक्रमितों के करीब आधे के बराबर प्रतिदिन संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं.

आठ दिनों में दोगुने बढ़े एक्टिव मरीज

राज्य में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. 16 से लेकर 23 अप्रैल के बीच एक्टिव मरीजों में दोगुने से अधिक का इजाफा हुआ है. 16 अप्रैल को 33465 एक्टिव मरीज थे, जबकि 23 अप्रैल को यह संख्या 76,419 हो गयी.

9.29% घटी रिकवरी दर

16 से 23 अप्रैल के बीच रिकवरी दर में 9.29 फीसदी गिरावट दर्ज की गयी है. 16 अप्रैल को राज्य में रिकवरी दर 88.57% थी, जबकि अब 23 अप्रैल को रिकवरी दर घट कर 79.28% हो गयी है.

ऐसे बढ़ी नये संक्रमितों व स्वस्थ होने वालों की संख्या

प्रतिदिन नये केस

16 अप्रैल 6253

17 अप्रैल 7870

18 अप्रैल 8690

19 अप्रैल 7487

20 अप्रैल 10455

21 अप्रैल 12222

22 अप्रैल 11489

23 अप्रैल 12672

स्वस्थ हुए मरीज

16 अप्रैल 1853

17 अप्रैल 1804

18 अप्रैल 3460

19 अप्रैल 2619

20 अप्रैल 3577

21 अप्रैल 4774

22 अप्रैल 5308

23 अप्रैल 6067

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें