Corona Cases In India Statewise Latest News Updates देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 66,836 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस अवधि में इलाज के बाद कोरोना से संकमित 74,045 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. जबकि, इस अवधि में 773 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत दर्ज की गयी है.
वहीं, महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल मामले 4161676, सक्रिय मामले 691851 एवं कुल डिस्चार्ज 3404792 दर्ज हुइ है. बात पश्चिम बंगाल की करे तो प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,876 नए मामले सामने आने के साथ ही 59 मौतें और 6,878 डिस्चार्ज दर्ज किए गए है. वहीं, राज्य में कुल मामले 7,13,780 और सक्रिय मामले 74,737 दर्ज हुए है.
इन सबके बीच, यूपी में कोरोना संबंधी औषधियों की कालाबाजारी को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. यूपी में कानून व्यवस्था एडीजी प्रशांत कुमार के अनुसार, ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट व रासुका के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. अब तक कुल 29 व्यक्ति गिरफ्तार किए जा चुके है. उनके पास से 668 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए है. प्रशांत कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जो वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है वह आज रात 8 बजे से शुरू होगा और सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. वहीं, कल वैक्सीनेशन का कार्य भी पूर्ण रूप से कराया जाएगा.
उधर, दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी के कारण गंगाराम अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत होने की खबर मिल रही है. जबकि, कई और मरीजों की जिंदगी जीवन रक्षक ऑक्सीजन गैस की कमी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में दांव पर लगी है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शहर के बड़े और प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक में हुई इस घटना के पीछे संभावित वजह कम दबाव वाली ऑक्सीजन हो सकती है. जहां स्वास्थ्य कर्मी आईसीयू और आपातकालीन कक्षों में गैर मशीनी तरीके से वेंटिलेशन का काम कर रहे हैं. अस्पताल ने सुबह आठ बजे के करीब मौतों की घोषणा की.
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में 7,221 नए मामले सामने आए है वहीं, 9,541 रिकवरी और 72 मौतें दर्ज की गई है. उधर, दिल्ली में क्राइम ब्रांच की दो टीमों ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली क्राइम ब्रांच डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के पास से कुल 81 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. मामले में जांच जारी है. इसमें दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र तक के लोग शामिल हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7485 नए मामले सामने आए है और 6531 रिकवरी व 82 मौतें दर्ज की गई है. नागपुर में अब तक कुल मामले 3,58,418, कुल रिकवरी 2,78,302, मौतें 6767 व सक्रिय मामले 73,349 दर्ज हुए है. उधर, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 13,776 नए मामले सामने आने के साथ ही 8078 रिकवरी और 78 मौतें दर्ज की गई है. जबकि, कुल मामले 10,51,487, कुल रिकवरी 9,43,044, मृत्यु 13,395 व सक्रिय मामले 95,048 दर्ज हुए है.
जबकि, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 11,766 नए मामले, 4441 रिकवरी और 38 मौतें दर्ज की गयी है. इन सबके बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देशवासियों से मेरा निवेदन है कि सब धैर्य बनाकर रखे. जिसे जरूरत है वे ही अस्पताल जाए. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 98-99 फीसदी मरीजों को शायद अस्पताल जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. वे घर में ही ठीक हो सकते हैं और अधिकांश मरीज घर में भी ठीक हो रहे हैं. जरूरत पड़ने पर ही अस्पताल जाएं.
Also Read: इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा भारतीय वायुसेना का IAF C-17 विमान, खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर रवाना
Upload By Samir