13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में दिख रहा है स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का असर, लोगों ने दिया जागरूकता का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

रोमी, पेलावल, इंद्रपुरी चौक तक सन्नाटा पसरा रहा. आम दिनों में कटकमसांडी, इंद्रपुरी चौक मार्ग में हजारों छोटे-बड़े वाहन और लोग गुजरते थे, लेकिन इस सड़क पर भी लोग तो दूर, वाहन भी चलते दिखाई नहीं दिये. बगोदर हजारीबाग मार्ग में झुमरा, सिलवार, कोर्रा, मटवारी रोड पर भी सन्नाटा पसरा रहा.

हजारीबाग : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन गुरुवार को हजारीबाग शहर थम सा गया. शहर के चौक-चौराहों और व्यावसायिक गतिविधियों या मुहल्लों में वीरानगी छायी हुई थी. शहर के प्रवेशद्वार हजारीबाग-बडकागांव मार्ग में छोटे-बड़े वाहन और बड़कागांव, केरेडारी प्रखंडों से आनेवाले लोगों की संख्या गिनती मात्र थी. हजारीबाग चतरा रोड रेलवे स्टेशन कूद मार्ग से लक्ष्मी टॉकीज मेन रोड तक सन्नाटा पसरा रहा.

रोमी, पेलावल, इंद्रपुरी चौक तक सन्नाटा पसरा रहा. आम दिनों में कटकमसांडी, इंद्रपुरी चौक मार्ग में हजारों छोटे-बड़े वाहन और लोग गुजरते थे, लेकिन इस सड़क पर भी लोग तो दूर, वाहन भी चलते दिखाई नहीं दिये. बगोदर हजारीबाग मार्ग में झुमरा, सिलवार, कोर्रा, मटवारी रोड पर भी सन्नाटा पसरा रहा.

सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा

समाहरणालय समेत विभिन्न सरकारी कार्यालय में अधिकारी व गिने चुने कर्मचारी ही नजर आये. सभी तरफ सन्नाटा पसरा था. कार्यालयों में उपस्थित लोग भयभीत दिखे.

प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के लोग हर सार्वजनिक स्थलों व चौक चौराहों पर लोगों को जागरूक व कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दे रहे थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें