12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP में लोग टोटके से भगाना चाहते हैं कोरोना, जलते मशाल के साथ ‘भाग कोरोना भाग’ बोलते हुए लगायी दौड़

MP Corona Update: कोरोनावायरस का दूसरा लहर देशभर में तबाही मचा रहा है. अब लोगों के मन में कोरोना को लेकर एक डर बैठता जा रहा है. राज्यों में जहां ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं, वहीं कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां कोरोना को भगाने के लिए अभी भी टोटके का इस्तेमाल किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के एक गांव से ऐसी ही तस्वीर सामने आयी है. यहां ग्रामीण दर्जनों की संख्या में हाथों में मशाल लेकर कोरोना को भगाने के लिए दौड़ लगा रहे हैं.

MP Corona Update: कोरोनावायरस का दूसरा लहर देशभर में तबाही मचा रहा है. अब लोगों के मन में कोरोना को लेकर एक डर बैठता जा रहा है. राज्यों में जहां ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं, वहीं कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां कोरोना को भगाने के लिए अभी भी टोटके का इस्तेमाल किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के एक गांव से ऐसी ही तस्वीर सामने आयी है. यहां ग्रामीण दर्जनों की संख्या में हाथों में मशाल लेकर कोरोना को भगाने के लिए दौड़ लगा रहे हैं.

न्यूज चैनल आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार आगर मालवा जिले के लोगों ने कोरोना को भगाने के लिए टेटके का इस्तेमाल किया है. यहां लोग रात में दोनों हाथों में जलता हुए मशाल लेकर ‘भाग कोरोना भाग’ का नारा लगाते हुए दौड़ लगाते देखे गये हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. यह दौड़ रात के समय लगाया गया है.

स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसा करने से कोरोना गांव से बाहर भाग जायेगा. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पहले जब भी गांव में कोई महामारी आती थी तब गांव के लोग रात के समय अपने घरों से जलता हुआ मशाल लेकर निकालते थे और उस महामारी का नाम लेकर दौड़ लगाते थे. बुजुर्गों के कहने पर ही गांव के युवाओं ने ऐसी दौड़ लगायी. और मशालों को गांव से बाहर फेंक कर आए.

Also Read: मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को लेकर पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, बोले- बिना रुकावट सभी राज्यों में हो सप्लाई

बुजुर्गों ने कहा कि ऐसा रविवार को बुधवार को किया जाता है. ग्रामीणों का भी कहना है कि जब से रविवार से यह टोटका किया गया है तब से बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है. इससे पहले कई लोग बुखार से पीड़ित थे और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. बता दें कि मध्य प्रदेश वैसे दस राज्यों में शामिल है, जहां हर दिन कुल मामले के 75 फीसदी नये मामले सामने आ रहे हैं.

मध्य प्रदेश में बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 13,107 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,46,811 हो गयी है. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में और 75 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,788 हो गयी है. राज्य में अभी 82,268 एक्टिव मामले हैं. MP में लोग टोटके से भगाना चाहते हैं कोरोना तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें