22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिगड़े हालात : एमपी के शाजापुर जिला अस्पताल में रेमडेसिवर की लूटपाट, जींद सिविल अस्पताल से कोविड वैक्सीन चोरी

remdesivir injection : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला अस्पताल से ऐसी खबर सामने आ रही है जो इस कोरोना संकट को उजागर करने के लिए काफी है. दरअसल यहां कोविड-19 वार्ड में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात रेमडेसीविर इंजेक्शन की लूटपाट की गई. खबर की मानें तो मेडिकल स्टाफ द्वारा यहां पर मरीजों को रेमडेसीविर इंजेक्शन वितरण उनके वार्ड मे पलंग के पास जाकर किया जा रहा था. Medical team looted after robbery of Remdisiver in covid ward of Shajapur District Hospital, Shjapur News, MP News, Haryana, covid19 vaccine, covishield, covaxin, civil hospital jind

  • कोरोना संक्रमण से बिगडे हालात

  • जींद सिविल अस्पताल से कोविड वैक्सीन चोरी

  • शाजापुर जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में रेमडेसिवर की लूटपाट

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला अस्पताल से ऐसी खबर सामने आ रही है जो इस कोरोना संकट को उजागर करने के लिए काफी है. दरअसल यहां कोविड-19 वार्ड में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात रेमडेसीविर इंजेक्शन की लूटपाट की गई. खबर की मानें तो मेडिकल स्टाफ द्वारा यहां पर मरीजों को रेमडेसीविर इंजेक्शन वितरण उनके वार्ड मे पलंग के पास जाकर किया जा रहा था. इस दौरान कई मरीजों के पास इंजेक्शन नहीं पहुंच सका. इसके बाद उनके अटेंडर नाराज हो गए और इंजेक्शन बांट रही टीम को घेर लिया.

बताया जा रहा है कि मौका पाते ही कुछ लोगों ने इंजेक्शन के बाक्स पर हाथ मार दिया और टीम के पीछे भागने लगे. मेडिकल टीम अपने आप को खतरे में देख यहां- वहां भागती नजर आई. इसी दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने इंजेक्शन के बाक्स पर झपट्टा मार दिया और जिसके हाथ जितने इंजेक्शन लगे लेकर फरार हो गया. हालांकि अभी कितने इंजेक्शन लूटे गए हैं या सभी इंजेक्शन सुरक्षित हैं इस बात को लेकर स्वास्थ्य विभाग या पुलिस के कोई भी अधिकारी स्पष्ट कुछ बताने से कतरा रहे हैं.

Also Read: सावधान : 11-15 मई के बीच अपने पीक पर होगा कोरोना संक्रमण, एक दिन में निकल सकते हैं 35 तक लाख नए केस

इसी बीच हरियाणा के जींद से भी कुछ इसी तरह की खबर सामने आई. दरअसल यहां सामान्य अस्पताल के पीपी सेंटर स्थित स्टोर से कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी हो गई. चोरी हुई डोज में 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन शामिल हैं. चोरी की घटना का पता गुरुवार सुबह करीब नौ बजे चला. स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा के कार्यालय पहुंचने के बाद चोरी की घटना की खबर सामने आई. उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी और अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया. वर्तमान में पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें