20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramayan के बाद अब Swabhimaan की हो रही है वापसी, 90s का सुपरहिट शो को ऐसे देख सकेंगे आप

TV show Swabhimaan to return after 25 years : 90 के दशक का सुपरहिट शो स्वाभिमान की वापसी हुई है. महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस धारावाहिक में किटू गिडवानी,मनोज वाजपेयी, रोहित रॉय, अंजू महेन्द्रू, आशुतोष राणा, अचिंत कौर, तनाज सलीम, राजीव पॉल और दीपक पराशर जैसे कलाकोरो ने अभिनय किया है.

90 के दशक का सुपरहिट शो स्वाभिमान की वापसी हुई है. महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस धारावाहिक में किटू गिडवानी,मनोज वाजपेयी, रोहित रॉय, अंजू महेन्द्रू, आशुतोष राणा, अचिंत कौर, तनाज सलीम, राजीव पॉल और दीपक पराशर जैसे कलाकोरो ने अभिनय किया है. 19 अप्रैल से टाटा स्काई सीनियर्स पर शो ऑन एयर हो चुका है.

रोहित रॉय ने कही ये बात

शो का अहम हिस्सा रह चुके अभिनेता रोहित रॉय का कहना है, “दर्शकों ने पिछले कुछ वर्षों में मुझे कई अलग-अलग किरदारों में देखा और सराहा है, लेकिन हर अभिनेता के जीवनकाल में एक खास शो और कैरेक्टर होता है, जो उसके जीवन को हमेशा के लिए बदल देता है. मेरे लिए वह किरदार ऋषभ मल्होत्रा का है, जो मैंने ‘स्वाभिमान’ में निभाया था. यह किरदार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.”

काफी पसंद किया गया था शो

शो का प्रसारण 1995 में शुरू हुआ, जो1997 तक चला. यह लगभग 800 एपिसोड के लिए चला. यह पहला भारतीय शो बन गया जिसने 500 एपिसोड पूरे किए और उस समय की सबसे ज्यादा टीआरपी दर हासिल की. यह उस समय दर्शकों के बीच एक बड़ी हिट बन गई थी, क्योंकि यह एक विश्वसनीय कहानी थी. इस शो ने मनोज बाजपेयी, रोहित रॉय, आशुतोष राणा सहित कई अभिनेताओं के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त किया. वे सितारे जो आज मनोरंजन उद्योग पर राज कर रहे हैं. स्वाभिमान आज भी शहरी पारिवारिक टेलीविजन नाटकों में अग्रणी है.

कई एक्टर्स को मिली खास पहचान

स्वाभिमान से कई एक्टर्स को पहचान मिली जिसमें से आशुतोष राणी, मनोज बाजपेयी, रोहित रॉय, तनाज करीम जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें