23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC / Train News : बिहार से चलेंगी समर स्पेशल, राजकोट से समस्तीपुर और अहमदाबाद से दानापुर को चलेगी ट्रेन

09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन राजकोट से समस्तीपुर के लिए 21 अप्रैल को और 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल 24 अप्रैल को समस्तीपुर से राजकोट के लिए चलायी जायेगी.

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए 09521/09522 राजकोट-समस्तीपुर-राजकोट और 09467/09468 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन राजकोट से समस्तीपुर के लिए 21 अप्रैल को और 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल 24 अप्रैल को समस्तीपुर से राजकोट के लिए चलायी जायेगी.

इसी तरह 09467 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 25 अप्रैल को अहमदाबाद से दानापुर के लिए और 09468 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 27 अप्रैल को दानापुर से अहमदाबाद के लिए चलेेगी.

सुबह 06:20 में समस्तीपुर से खुलेगी ट्रेन

09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल 21 अप्रैल (बुधवार) को राजकोट से 11:00 बजे खुलकर शुक्रवार को 6:00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल 24 अप्रैल (शनिवार) को समस्तीपुर से 06:20 बजे खुलकर सोमवार को 3:05 बजे राजकोट पहुंचेगी.

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, अछनेरा, मथुरा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए किये जा रहे हैं कई तरह के प्रयास

गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद–दानापुर स्पेशल 25 अप्रैल (रविवार) को रात 11:15 बजे अहमदाबाद से दानापुर के लिए खुलेगी व मंगलवार को 10:50 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 09468 दानापुर–अहमदाबाद स्पेशल 27 अप्रैल (मंगलवार) को दोपहर 1:50 बजे दानापुर से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान कर गुरुवार को सुबह 02:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में एसी थर्ड व स्लीपर के क्रमश: 10–10 कोच लगाये जायेंगे.

ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलेगी

सीपीआरओ ने बताया कि 01321/01322 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–रक्सौल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का परिचालन 21 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तथा 24 अप्रैल को रक्सौल से किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

यह ट्रेन 21 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 9:15 बजे प्रस्थान कर थाणे, भिवंडी रोड, वसई रोड, दूसरे दिन सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टुण्डला, तीसरे दिन कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, पनियहवा, नरकटियागंज तथा बेतिया से छूट कर रक्सौल रात 11.45 बजे पहुंचेगी.

वापसी में 01322 रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल को रक्सौल से 2:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस शाम 5:00 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में जनरल क्लास के 19 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित 21 कोच लगाये जायेंगे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें