12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मिले 4969 नये मामले, 1703 लोग केवल रांची से, 45 लोगों की मौत, जानें ताजा हालात

अब तक मिले कुल संक्रमितों में से ठीक होने वालों की संख्या 1,37,590 है. जबकि, संक्रमण से कुल 1,547 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मंगलवार को राज्य में 45 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें सबसे अधिक रांची के 15 और पूर्वी सिंहभूम के 10 संक्रमित थे. वहीं धनबाद के छह, कोडरमा के पांच, लातेहार, गढ़वा व दुमका के दो-दो और देवघर, गोड्डा, पलामू व पश्चिम सिंहभूम में एक-एक संक्रमित की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है.

Coronavirus In jharkhand today Update, Ranchi Coronavirus Update रांची : राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में वृद्धि लगातार जारी है. मंगलवार को राज्य में 4969 नये संक्रमित मिले. इसमें सबसे अधिक संख्या रांची से है. राजधानी में 1703 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही झारखंड में पाॅजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,72,315 पहुंच गयी है. वर्तमान में राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 33,178 सक्रिय मामले हैं.

अब तक मिले कुल संक्रमितों में से ठीक होने वालों की संख्या 1,37,590 है. जबकि, संक्रमण से कुल 1,547 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मंगलवार को राज्य में 45 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें सबसे अधिक रांची के 15 और पूर्वी सिंहभूम के 10 संक्रमित थे. वहीं धनबाद के छह, कोडरमा के पांच, लातेहार, गढ़वा व दुमका के दो-दो और देवघर, गोड्डा, पलामू व पश्चिम सिंहभूम में एक-एक संक्रमित की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है.

51 से 70 साल के लोगों की सबसे ज्यादा मौत :

कोविड-19 से सबसे अधिक 51 से 70 वर्ष के लोगों की मृत्यु हो रही है. अब तक इस उम्र वर्ग के 647 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. इसमें से 476 पुरुष व 171 महिलाएं हैं. राज्य में 70 वर्ष से अधिक उम्र के 318 संक्रमितों की मृत्यु अब तक हुई है. वहीं, 31 से 50 वर्ष तक की आयु के 242 और 11 से 30 वर्ष की आयु के 50 व्यक्तियों की मृत्यु संक्रमण की वजह से हुई है. वहीं, राज्य में 10 वर्ष से कम उम्र के केवल चार बच्चों की ही मौत हुई है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें