बिहार सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गांवों में बड़े पैमाने पर मास्क वितरित करने का फैसला किया है. इसके तहत प्रत्येक परिवार को छह मास्क नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे. एक मास्क की कीमत अधिकतम 15 रुपये होगी.
इस पर आने वाला खर्च 15वें वित्त आयोग से मिली राशि से किया जायेगा.पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कहा है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये 12 करोड़ लोगों के बीच मुफ्त मास्क का वितरण किया जायेगा.
इस बारे में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिलाधिकारियों और जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को मंगलवार को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया कि ग्राम पंचायत की ओर से मास्क की खरीद स्थानीय स्तर पर जीविका या खादी भंडार से की जाये. यदि वहां मास्क अनुपलब्ध हो तो स्थानीय स्तर पर कपड़े का मास्क तैयार कराया जाये. मास्क का वितरण घर-घर जाकर संबंधित ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव के माध्यम से कराया जायेगा.
पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हर ग्रामीण परिवार को छह मास्क दिया जायेगा. मास्क वितरण संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव के माध्यम से किया जायेगा, इसके पूर्व यह काम हर गांव में मुखिया के माध्यम से कराया गया था, लेकिन पंचायत चुनाव को देखते हुए इस कोरोना काल में यह जिम्मेदारी पंचायत सचिव को दिया गया है. वह इस के लिए लाभुक का पहचान पत्र एवं वितरण पंजी पर हस्ताक्षर करायेंगे. इस कार्य में कार्यपालक सहायकों की सेवा ली जायेगी.
Also Read: पप्पू यादव ने सरकार से की रेमेडिसिवर को बैन करने की मांग, कहा- कोरोना मरीजों को लूटा जा रहा है
Posted By: Utpal Kant