26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : सदर अस्पताल रांची में लगाए जायेंगे 120 ऑक्सीजन बेड, सभी फ्लोर पर मरीजों की देखभाल के लिए हर वक्त रहेंगे दो चिकित्सक

उक्त बातें डीडीसी विशाल सागर ने सोमवार को कही. डीडीसी ने सोमवार को एसडीओ व नव प्रतिनियुक्त छह परिक्ष्यमान आइएएस अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. डीडीसी ने सदर अस्पताल में उपलब्ध मानव संसाधनों एवं लॉजिस्टिक्स की समीक्षा की.

Jharkhand News, Ranchi News, Oxygen bed In Ranchi रांची : कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल में 120 अतिरिक्त ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड लगाये जा रहे हैं. वर्तमान में यहां 300 बेड की व्यवस्था कोविड-19 मरीजों के लिए है, जिनमें 240 ऑक्सीजन सपोर्टेड व 60 आइसीयू बेड हैं. व्यवस्था होने के बाद अस्पताल में कुल 360 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हो जायेंगे.

उक्त बातें डीडीसी विशाल सागर ने सोमवार को कही. डीडीसी ने सोमवार को एसडीओ व नव प्रतिनियुक्त छह परिक्ष्यमान आइएएस अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. डीडीसी ने सदर अस्पताल में उपलब्ध मानव संसाधनों एवं लॉजिस्टिक्स की समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक फ्लोर पर दो चिकित्सक कोविड मरीजों की देखभाल के लिए हर समय कार्यरत रहेंगे. इसके अलावा एक वरिष्ठ चिकित्सक की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

छह आइएएस प्रतिनियुक्त

छह प्रशिक्षु आइएएस को रांची जिला में प्रतिनियुक्त किया गया. इनमें दीपक कुमार दुबे, दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सौरभ कुमार भुवानिया, सैयद रियाज अहमद, मो जावेद हुसैन व संदीप कुमार मीणा हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें