पटना . राज्य में सोमवार को 7487 नये कोरोना संक्रमित मिले, जो रविवार की तुलना में 1203 कम हैं. लेकिन, इसका कारण जांच कम होना है. पिछले 24 घंटे में सिर्फ 83,361 सैंपलों की जांच हुई, जबकि पिछले चार-पांच दिनों से एक लाख से अधिक सैंपलों की जांच हो रही थी.
पटना में सबसे अधिक 2672 नये केस मिले, जो रिकॉर्ड है. पटना में इतने नये मामले 10942 सैंपलों की जांच में पाये गये. इस तरह पटना में संक्रमण दर बढ़कर 24.42% हो गयी है, जबकि प्रदेश में यह 8.98% है.
पटना. पटना समेत नौ जिलों में 200 से अधिक और 19 जिलों में 100 से अधिक नये केस मिले. पटना के अलावा मुजफ्फरपुर में 389, मुंगेर में 349, भागलपुर में 314, गया में 261, बेगूसराय में 255, सारण में 243, समस्तीपुर में 217 व औरंगाबाद में 200 नये मरीज मिले.
वहीं, नालंदा में 178, जहानाबाद में 177, पश्चिमी चंपारण में 176, पूर्वी चंपारण में 162, सीवान व सहरसा में 159-159, पूर्णिया में 149, नवादा में 136, भोजपुर में 110, कटिहार में 102 नये केस पाये गये.
पटना. प्रदेश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 41 व्यक्तियों की मौत हो गयी. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1790 तक पहुंच गयी. सबसे अधिक पटना में 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई.
इसके अलावा मुजफ्फरपुर में पांच, भागलपुर में चार, दरभंगा व पूर्णिया में तीन-तीन, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, सारण व शेखपुरा में दो-दाे और भोजपुर, जहानाबाद, मधुबनी, नालंदा, सहरसा व सुपौल में एक-एक की मौत हुई. इधर 2619 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. रिकवरी दर घटकर 84.52% हो गयी है.
Posted by Ashish Jha