12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में एचआरसीटीसी जांच की कीमत होगी कम, स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने जारी की तय दर, जानें नयी कीमत

सचिव ने लिखा है कि मरीजों की जांच कम खर्च में हो. इसे देखते हुए यह दर निर्धारित की गयी है. आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट आने पर एचआरसीटीसी जांच डायग्नोस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इससे कोविड मरीजों की पहचान हो पा रही है. गौरतलब है कि वर्तमान में एचआरसीटीसी जांच की दर पांच हजार रुपये से सात हजार रुपये तक है. इसको लेकर प्रभात खबर ने मुद्दा भी उठाया था. इसके बाद सरकार ने जांच की अधिकतम दर तय कर दी है.

Ranchi Latest news, hrct test cost in jharkhand रांची : राज्य सरकार ने हाइ रिजॉल्यूशन कंप्यूडेट टोमोग्राफी (एचआरसीटीसी) जांच की दर तय कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव केके सोन ने एचआरसीटीसी की दर तय करते हुए सभी रेडियोलॉजिकल, इमैजिंग, सोनोलॉजी सेंटर को इसके अनुरूप ही राशि लेने का निर्देश दिया है.

सचिव ने लिखा है कि मरीजों की जांच कम खर्च में हो. इसे देखते हुए यह दर निर्धारित की गयी है. आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट आने पर एचआरसीटीसी जांच डायग्नोस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इससे कोविड मरीजों की पहचान हो पा रही है. गौरतलब है कि वर्तमान में एचआरसीटीसी जांच की दर पांच हजार रुपये से सात हजार रुपये तक है. इसको लेकर प्रभात खबर ने मुद्दा भी उठाया था. इसके बाद सरकार ने जांच की अधिकतम दर तय कर दी है.

क्या है दर

16 स्लाइस मशीन : ” 2500

16 से 64 स्लाइस मशीन : ” 2750

64 से 256 स्लाइस मशीन : ” 3000 अधिकतम

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें