14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कोरोना की दूसरी लहर जितनी तेजी से बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से होगी खत्म, इस इंटरनेशनल ग्रुप ने किया दावा

Covid-19 in India : भारत टीकाकरण के जरिये 12 प्रतिशत और लोगों में प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जायेगी. इस तरह 40 फीसदी आबादी मौत के खतरे से बाहर हो जायेगी.

  • भारत में अप्रैल के अंत तक 40% आबादी में होगी एंटीबॉडी

  • कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण है जरुरी

  • इस्राइल में करीब 62% आबादी का हुआ टीकाकरण, संक्रमण 34 पर सिमटा

Covid-19 in India : अप्रैल के अंत तक देश की 40 प्रतिशत आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो जायेगी. इतना ही नहीं क्रेडिट सुसे के अध्ययन में आगे कहा गया है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर जितनी तेजी से बढ़ रही है, यह उतनी ही तेजी से खत्म भी होगी. क्रेडिट सुसे ने बताया कि पिछले साल दिसंबर के अंत तक 21% आबादी में एंटीबॉडी विकसित हो चुकी थी. अप्रैल के अंत तक इसमें सात प्रतिशत आबादी के और जुड़ने का अनुमान है.

इसके अलावा टीकाकरण के जरिये 12 प्रतिशत और लोगों में प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जायेगी. इस तरह 40 फीसदी आबादी मौत के खतरे से बाहर हो जायेगी. इतना ही नहीं 28 प्रतिशत आबादी में संक्रमण के जरिये प्रतिरोधक क्षमता आ जायेगी. इसके अतिरिक्त कम-से-कम 13 प्रतिशत लोग अप्रैल के अंत तक वैक्सीन की पहली डोज ले चुके होंगे. अध्ययन में संभावना जतायी गया है कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस तेजी से लोग संक्रमित हो रहे हैं, उतनी ही जल्द इसे खत्म भी हो जाना चाहिए.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन के उत्पादन के लिए देश की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने का आदेश दिया

देश %आबादी को 24 घंटे मेंलगा टीका आ रहे मामले

  • इस्राइल 61.72 34

  • अमेरिका 38.20 81,773

  • बहरीन 34.45 1,155

  • उरुग्वे 29.54 3,070

  • सर्बिया 26.76 2,846

  • जर्मनी 18.98 21,934

  • तुर्की 14.20 63,082

  • भारत 7.57 2,33,943

  • रूस 6.6 78,995

करीब 50% आबादी के टीकाकरण के बाद ब्रिटेन में लॉकडाउन में राहत

ब्रिटेन में दुनिया का सबसे लंबा और सख्त लॉकडाउन अनलॉक होना शुरू हो गया है. यहां पांच जनवरी से सख्त लॉकडाउन की शुरूआत हुई थी. इस दौरान ब्रिटेन अपनी 48% से ज्यादा आबादी को कोरोना वैक्सीन लगवा चुका है. बोरिस जॉनसन सरकार ने 21 जून से पूरी तरह से लॉकडाउन हटा लेने का लख्य रखा है. संभव है कि तबतक ब्रिटेन अपनी पूरी आबादी के टीकाकरण की ओर बढ़ चुका होगा. जनवरी में ब्रिटेन में रोजाना 55 हजार से ज्यादा नये केस मिल रहे थे. अब नये मरीजों का आंकड़ा चार हजार से नीचे आ गया है.

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें