22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal News: हावड़ा से महिला का रक्तरंजित शव बरामद, चाचा ने लगाया भतीजे पर हत्या का आरोप

Bengal News In Hindi: आरोपी का नाम भास्कर दास (27) है. घटना उस समय हुई, जब सुजाता घर पर अकेली थी. पुलिस को घटनास्थल से कोई हथियार नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या धारदार हथियार से की गयी है, लेकिन पुलिस के हाथों अब तक हथियार हाथ नहीं लगा है. सुजाता के पति बापी दास ने बताया कि भास्कर उसकी पत्नी को कुप्रस्ताव देता था. इसे लेकर उसे कई बार चेतावनी दी गयी थी. बताया जा रहा है रात सुजाता घर पर अकेली थी. रात के करीब 10 बजे बापी घर पहुंचा, तो पत्नी कमरे के अंदर रक्तरंजित हालत में पड़ी हुई थी. इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हावड़ा: सांकराइल थाना अंतर्गत नीमतला इलाके के दासपाड़ा के एक मकान से महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया गया. मृतका का नाम सुजाता दास (36) है. मृतका के पति की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के आरोप में भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम भास्कर दास (27) है. घटना उस समय हुई, जब सुजाता घर पर अकेली थी. पुलिस को घटनास्थल से कोई हथियार नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या धारदार हथियार से की गयी है, लेकिन पुलिस के हाथों अब तक हथियार हाथ नहीं लगा है.

सुजाता के पति बापी दास ने बताया कि भास्कर उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था. इसे लेकर उसे कई बार चेतावनी दी गयी थी. बताया जा रहा है रात सुजाता घर पर अकेली थी. रात के करीब 10 बजे बापी घर पहुंचा, तो पत्नी कमरे के अंदर रक्तरंजित हालत में पड़ी हुई थी. इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: कमरहट्टी बंगाल का सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र, देबग्राम-फुलबाड़ी सबसे बड़ा

पुलिस के मुताबिक सुजाता के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या की गयी है. उसके बदन पर जख्मों के निशान भी मिले हैं. मृतका के पति ने बताया कि पिछले दिनों भी उसने सुजाता के साथ छेड़खानी की थी. उसे समझाया गया था, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

Also Read: Bengal Assembly Election 2021: ‘बंगाल में बीजेपी की नहीं गलेगी दाल, यह लड़ाई संस्कृति बचाने की’, जीत के सवाल पर बोलीं TMC सांसद नुसरत जहां

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें