भारत में 117 मीलियन कोरोना वैक्सीन डोज इस्तेमाल किया जा चुका है. एक तरफ देशभर में मामले दर्ज हो रहे है दूसरी तरफ वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज हो रही है. वैक्सीनेशन की रफ्तार को औऱ तेज करने के लिए नेशनल ड्रग कंट्रोलर ने कहा, विदेश में इस्तेमाल की जा रही वैक्सीन की जांच के बाद इसे पूरी तरह लागू करने में सिर्फ तीन दिनों का वक्त लगेगा अगर आपात स्थिति में जरूरत पड़ी .
देश में वैक्सीनेश की रफ्तार तेज है अब तक 117,096,037 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. इनमें 9,082,153 स्वास्थ्यकर्मी है जिन्होंने अपनी पहला डोज ले लिया है जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली उनमें 5,633,982, लोग हैं . स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा 10,290,850 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी अपना पहला डोज ले लिया है जबकि 5,151,557 फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी दूसरी खुराब भी ले चुके हैं.
Also Read: सावधान ! अब बाजार में बिक रही है नकली रेमडेसिविर, दवा की खेप के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा सरकार आम नागरिकों को भी वैक्सीन देने में तेजी दिखा रही है . 45-59 साल की उम्र के 38,676,098 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज मिल चुका है जबकि 984,785 लोगों ने दोनों डोज ले लिया है.
Also Read: मुंबई को दिल्ली ने पछाड़ा एक दिन में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामले, टूट गये सारे रिकार्ड
60 साल से ज्यादा की उम्र के कई लोगों ने वैक्सीन ले लिया है लिया है जिसमें 44,190,147 लोगों को उनकी पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 3,086,465 ने वैक्सीन का दूसरा खुराक भी ले लिया है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ- साथ वैक्सीनेशन पर भी सरकार पूरा ध्यान दे रही है.