19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की दवा रेमडेसिविर के लिए मचा है कोहराम, पुणे में कलेक्टर ऑफिस के सामने मरीजों के परिजनों का प्रदर्शन

समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिलने को लेकर अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने पुणे के जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. अस्पताल में भर्ती अपने परिजन के लिए 3 दिन से इंजेक्शन ढूंढ रही एक महिला ने बताया, 'अस्पताल ने कहा है कि इंजेक्शन हमें ही लाना होगा.'

Remdesivir shortage : महाराष्ट्र में कोरोना ब्लास्ट होने के साथ ही इसके इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली प्रमुख दवा रेमडेसिविर की कमी भी बनी हुई है. कोरोना संक्रमितों की जान बचाने वाली दवा रेमडेसिविर का खुले बाजार में मुनाफाखोरी के लिए कालाबाजारी की जा रही है, तो सरकारी अस्पतालों में इसकी घनघोर कमी बनी हुई है. आलम यह कि इस दवा की कमी के चलते महाराष्ट्र के पुणे में अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन गुरुवार को जिला कलेक्टर के दफ्तर के सामने धरने पर बैठने को मजबूर हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिलने को लेकर अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने पुणे के जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. अस्पताल में भर्ती अपने परिजन के लिए 3 दिन से इंजेक्शन ढूंढ रही एक महिला ने बताया, ‘अस्पताल ने कहा है कि इंजेक्शन हमें ही लाना होगा.’

समाचार एजेंसी को पुणे के एडिशनल कलेक्टर विजय देशमुख ने बताया कि हमारे यहां करीब 45,000 इंजेक्शन की मांग है, हम इंजेक्शन का स्टॉक बराबर बांट रहे हैं. चार-पांच दिन में हालात ठीक हो जाएंगे. कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक सिर्फ गंभीर मरीजों को ही रेमडेसिविर देना है. प्रोटोकॉल के हिसाब से ज़्यादा मांग हो रही है.

24 घंटे में कोरोना के 7,888 नए मामले दर्ज

बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार की शाम तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 7,888 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान अस्पताल से करीब 10,578 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि करीब 94 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही, जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 6,76,014 तक पहुंच गई है, जबकि अस्पताल से कुल 5,68,002 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. पुणे में कोरोना के अब भी कुल 97,192 सक्रिय मामले हैं, जबकि संक्रमण से 10,989 लोगों की मौत हो गई है.

कालाबाजारी के आरोप में दो गिरफ्तार

इसके साथ ही, आपको यह भी बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही रेमडेसिविर की कालाबाजारी भी जोरों पर है. अभी हाल ही में पुणे सिटी पुलिस की एक टीम ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इस कालाबाजारी के धंधे में एक नर्स और उसका सहयोगी शामिल थे. इस मामले में पुलिस ने भारतीय विद्यापीठ थाने में प्राथमिकी दर्ज किया था.

Also Read: अब देश में हर महीने 78 लाख यूनिट होगी तैयार रेमडेसिविर, सरकार ने 6 कंपनियों को दी अतिरिक्त उत्पादन बढ़ाने की अनुमति

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें