9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मिले सबसे अधिक 4786 नये केस, भयावह होते जा रहे हालात

Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना (Bihar Me Corona) संक्रमण की स्थिति विस्‍फोटक होती जा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान अब तक के सबसे अधिक कोरोना के 4786 नये पॉजिटिव पाये गये. मंगलवार की तुलना में 629 अधिक नये मामले मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23724 हो गयी है.

Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना (Bihar Me Corona) संक्रमण की स्थिति विस्‍फोटक होती जा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान अब तक के सबसे अधिक कोरोना के 4786 नये पॉजिटिव पाये गये. मंगलवार की तुलना में 629 अधिक नये मामले मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23724 हो गयी है, जबकि 24 घंटे में 1189 संक्रमित स्वस्थ हुए.

वहीं, मंगलवार को हुई 93523 जांच की तुलना में बुधवार को एक लाख 134 सैंपलों की जांच हुई. इस साल पहली बार एक लाख से अधिक जांच हुई है. पटना जिले में सबसे अधिक 1483 नये पॉजिटिव पाये गये. मंगलवार की तुलना में यहां 278 अधिक नये मामले मिले.

Coronavirus in Bihar: बिहार के किस जिले में कितने केस

बिहार में पटना सहित कुल 13 जिलों में नये मामलों की संख्या 100 से अधिक हैं, जबकि चार जिलों में 200 से अधिक नये केस मिले. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना के बाद भागलपुर व गया में 334-334 नये पॉजिटिव पाये गये. मुजफ्फरपुर में 242, भोजपुर में 166, जहानाबाद में 128, औरंगाबाद में 122, सारण में 117, समस्तीपुर में 112, कटिहार में 107, बेगूसराय व गोपालगंज में 105-105 नये केस पाये गये.

पूर्णिया में 98, बक्सर, पश्चिम चंपारण व मुंगेर में 97-97, पूर्वी चंपारण में 92, सीवान में 88, रोहतास में 69, सीतामढ़ी में 60, वैशाली में 57, अरवल में 48, मधेपुरा व मधुबनी में 47-47, लखीसराय व नवादा में 44-44, शेखपुरा में 40, अररिया में 33, बांका व किशनगंज में 32-32, खगड़िया में 26, दरभंगा में 24, जमुई में 21, कैमूर में 20, नालंदा में 29 और शिवहर में 17 नये पॉजिटिव पाये गये. वहीं, दूसरे राज्यों के कुल 14 लोगों के सैंपल भी यहां विभिन्न जिलों में पॉजिटिव पाये गये.

Corona Vaccine in Bihar: एक दिन में 1.32 लाख को दिया गया टीका

बिहार में बुधवार को कुल एक लाख 32 हजार 426 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी, जिनमें एक लाख 10 हजार 248 को पहला डोज, जबकि 22,178 को दूसरा डोज दिया गया. इसके साथ ही बिहार में अब तक कुल 54 लाख 64 हजार 210 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. अब तक 47 लाख 94 हजार 78 लोगों को पहला डोज तो छह लाख 70 हजार 132 लोगों को दोनों डोज दिये जा चुके हैं.

Also Read: बिना RT-PCR जांच के बिहार में एंट्री बंद, महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आए यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर दिखानी होगी रिपोर्ट

Posted By; Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें