19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : पटना में 5 हजार से अधिक हुए कोरोना के एक्टिव केस, मरीजों के लिए हैं जिले में केवल 1754 बेड

पटना जिले में संक्रमित मिलने की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार तक पटना में 5,802 एक्टिव केस थे. ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.

साकिब, पटना. पटना जिले में संक्रमित मिलने की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार तक पटना में 5,802 एक्टिव केस थे. ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. एम्स, एनएमसीएच व पीएमसीएच जैसे बड़े अस्पतालों में तो स्थिति यह है कि कोरोना वार्ड के ज्यादातर बेड मरीजों से फुल हो चुके हैं.

आइसीयू की कमी साफ देखी जा रही है. जिले में कोरोना मरीजों के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों आदि के सभी तरह के बेडों को मिलाकर भी अभी कुल 1754 बेड ही हैं. ऐसे में संक्रमितों की रफ्तार नहीं थमी, तो ये बेड काफी कम पड़ जायेंगे और गंभीर मरीजों को बेड मिलना भी मुश्किल हो जायेगा. सरकारी की अपेक्षा निजी अस्पतालों में मरीज कम जा रहे हैं. इसका कारण निजी अस्पतालों की महंगी फीस है.

1754 बेड में से 569 कोविड केयर सेंटरों के हैं : पटना जिला प्रशासन के शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक अनुमंडल स्तर पर बनाये गये कोविड केयर सेंटरों में 569 बेड तैयार हो गये हैं. डाइट सेंटर बाढ़ में 100 बेड, डायट सेंटर विक्रम में 100 बेड, डायट सेंटर मसौढ़ी में 100 बेड, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी में 30 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज में पांच, अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में 30 बेड,

अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर में 24 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल मसौढ़ी मेें 30 बेड, ट्रेनिंग सेंटर खिरी मोड़ पालीगंज में 100 बेड, राधा स्वामी सत्संग केंद्र में 50 बेड तैयार हैं. जिला मुख्यालय में होटल पाटलिपुत्र अशोक को डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है. यहां कुल 160 बेड तैयार हैं. इसमें से 136 बेड जेनरल मरीजों के हैं, वहीं 24 बेड आइसीयू के हैं.

डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में 360 बेड

जिले के सरकारी डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में पटना एम्स, एनएमसीएच, पीएमसीएच, इएसआइसी अस्पताल बिहटा शामिल हैं. इसमें पटना एम्स में कुल 110 बेड हैं, जो फुल है. एनएमसीएच और पीएमसीएच में 100-100 बेड हैं. यहां भी ज्यादातर बेड भरे हुए हैं.

इएसआइसी बिहटा में 50 बेड हैं. इन सभी को मिलाकर अभी कोविड मरीजों के लिए कुल 360 बेड हैं. इन अस्पतालों के 267 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है. आइसीयू के कुल 93 बेड हैं. जिले के निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए कुल 665 बेड हैं. इनमें से 187 जेनरल बेड, 284 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड, 194 आइसीयू बेड हैं. निजी अस्पतालों के करीब आधा बेड खाली हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें