नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स (AIIMS) से राष्ट्रपति भवन लौट गये हैं. एम्स में कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रपति का बाईपास सर्जरी किया गया था. अस्पताल से लौटते वक्त राष्ट्रपति कोविंद ने सभी डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि आपके उचित देखभाल के कारण ही इतने कम समय में मैं रिकवर कर पाया.
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया कि अपनी सर्जरी के बाद मैं राष्ट्रपति भवन लौट आया हूं. मेरे शीघ्र स्वस्थ होने में आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं तथा एम्स के चिकित्सकों एवं नर्सों द्वारा की गई असाधारण देखभाल की अहम भूमिका रही. मैं हर किसी का शुक्रगुजार हूं! मैं घर लौटने से खुश हूं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (75 वर्ष) की 30 मार्च को यहां एम्स में बाईपास सर्जरी (हृदय) की गई थी. राष्ट्रपति भवन ने तीन अप्रैल को ट्वीट किया था कि राष्ट्रपति कोविंद को आज एम्स में आईसीयू से विशेष कक्ष में भेज दिया गया. उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. डॉक्टर उनकी हालत की निरंतर निगरानी कर रहे हैं और उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
Posted By: Amlesh Nandan.