16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की स्थिति सुधरने तक भारत सरकार ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन का निर्यात बंद किया

Export of injection Remdesivir prohibited : भारत सरकार ने यह निर्णय किया है कि देश में कोरोना की स्थिति सुधरने तक रेमडेसिवरी इंजेक्शन और रेमडेसिवीर की अन्य दवा सामग्री का निर्यात बंद कर दिया जाये.

भारत सरकार ने यह निर्णय किया है कि देश में कोरोना की स्थिति सुधरने तक रेमडेसिवरी इंजेक्शन और रेमडेसिवीर की अन्य दवा सामग्री का निर्यात बंद कर दिया जाये.

गौरतलब है कि देश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी बतायी जा रही है जिसके कारण इसकी कालाबाजारी बढ़ गयी है और इसे ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा है. कालाबाजारी रोकने और मरीजों को असुविधा ना हो इसके लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है.

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं. देश में एकबार फिर एक्टिव केस 11 लाख से अधिक हो गये हैं. पिछले एक सप्ताह से केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आज एक लाख 52 हजार हो गया.

देश में कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक तरीके से बढ़ रही है इसकी रफ्तार बहुत ज्यादा है और यह इस बार युवाओं को भी बहुत ज्यादा संक्रमित कर रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज कहा कि वहां जितने मामले हैं उसमें से 65 प्रतिशत 45 साल से कम के लोगों को है.

Also Read: कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावितों में 45 साल से कम के अधिक लोग, कब शुरू हो होगा सबके लिए टीका उत्सव ?

कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक आयी तेजी के कारण अस्पतालों में भीड़ बढ़ गयी है और दवा की कमी की शिकायत मिल रही है, जिसके कारण सरकार ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन के निर्यात को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें