-
यूपी में भीषण सड़क हादसा
-
श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी
-
10 की मौत, 30 घायल
UP News, Road Accident, 10 People Dead, Cm Yogi: उत्तर प्रदेश के इटावा में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि, हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, बढ़पुरा थाना क्षेत्र के उदी चकरनगर लेन पर एक ट्रक पलट गया.
Etawah: 10 dead and several injured after a DCM truck fell into a gorge.
"Around 65 passengers were on board the truck. Critical patients have been referred to Saifai. Investigation is underway," says District Magistrate. pic.twitter.com/ytRxFqp5s7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 10, 2021
ट्रक पर सवार करीब 65 लोग सवार थे. जो इटावा के कस्बा लखना स्थित कालिका देवी मंदिर जा रहे थे. अचानक कसउवा मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी और सड़क किनारे 30 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी.
सभी लोग बेटे की खुशी में कालिका देवी मंदिर में झंडा चढ़ाने जा रहे थे. वहीं, हादसे में कई श्रद्धालुओं गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. जिन्हे बेहतर इलाज के लिए सैफई मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.
बता दें, हादसा शाम के चार बजे हुआ. जब ट्रक पलटने से उसने सवार सभी श्रद्धालु गाड़ी के नीचे दब गए. वहीं, मौके पर उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल लोगों को वहीं से निकाला और जिला अस्पताल भेज दिया. जिला अस्पताल में डाक्टरों ने 10 श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया. जबकि, अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है.
2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणाः इटावा में ट्रक पलटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत और 30 से अधिक लोगों के घायल की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है. सीएम ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
Chief Minister Yogi Aditynath expresses grief over the death of 10 people in Etawah; announces ex-gratia of Rs 2 lakhs eack to the kin of the deceased. (File photo) pic.twitter.com/iOWShxkU7p
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 10, 2021
इधर, यूपी के इटावा के दर्दनाक हादसे पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी गहरा दुख जताया है. इस भीषण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है उनके प्रति गृह मंत्री ने संवेदना जताई है. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की उन्होंने कामना की है.
Home Minister Amit Shah condoles the deaths in the road accident in Etawah.
The incident claimed 10 lives. pic.twitter.com/DBnKbMDJSG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 10, 2021
Posted by: Pritish Sahay