15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ बढ़ रही है रेमडेसिविर की कालाबाजारी, एक दवा की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये

इस दवा की बढ़ती मांग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आजतक में चल रही एक खबर के अनुसार रेमडेसिविर की एक खुराक की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये तक हो गयी है. इस दवा के कई जगहों पर लंबी- लंबी लाइन लगी है तो कई जगहों पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च करके लोग ब्लैक में खरीद रहे हैं.

बढ़ते कोरोना संक्रमण की बीच रेमडेसिविर की कालाबाजारी भी बढ़ने लगी है. अपनी तय कीमत से दो गुना तीन गुना नहीं 1000 गुना ज्यादा कीमत पर बेची जा रही है. इस दवा को लेकर कालाबाजारी जोरों पर है. मुंबई की क्राइम ब्रांच ने छापेमारी में 272 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किया है. इसका इस्तेमाल कालाबाजारी में किया जाना था. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

इस दवा की बढ़ती मांग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आजतक में चल रही एक खबर के अनुसार रेमडेसिविर की एक खुराक की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये तक हो गयी है. इस दवा के कई जगहों पर लंबी- लंबी लाइन लगी है तो कई जगहों पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च करके लोग ब्लैक में खरीद रहे हैं.

Also Read: वैक्सीन की कमी को लेकर बढ़ रहा है विवाद, राज्य कह रहे हैं खत्म हो रहा है स्टॉक, केंद्र ने कहा, कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं

एक रिपोर्ट के अनुसार इस दवा की मांग 28 मार्च से 50 गुना बढ़ी है. भारत में सात ऐसी कंपनियां हैं जो इस दवा को बनाती है और कंपनियों ने अधिक उत्पादन का आदेश दे दिया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर इस दवा की डिमांड बढ़ रही है लेकिन इसकी सप्लाई उतनी नहीं हो पा रही है. ऐसे में कई दवा दुकानदार इसकी कालाबाजी कर रहे हैं. सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं देश के कई राज्यों में इस दवा की किल्लत है.

Also Read: वैक्सीन लेने के बाद भी सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, 5 की हालत गंभीर

देश के कई राज्यों से रेमडेसिविर के कालाबाजारी की खबरें आ रही है. मुंबई में क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया तो कई राज्यों में छापेमारी जारी है. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रेदश जैसे राज्य जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी है वहां इस दवा की किल्लत ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें