22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में कोरोना की रिकार्डतोड़ बढ़ोत्तरी, एक दिन में मिले 8490 संक्रमित, 39 लोगों ने गंवाई जान, इन राज्यों में है सबसे ज्यादा प्रकोप

कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगता है पूरे उत्तर प्रदेश को अपने चपेट में ले लेगी. हर दिन बढ़ते संक्रमितों के आंकड़े तो फिलहाल यही इशारा कर रहे हैं. बीते 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डाले तो प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8490 पहुंच गई है. जो इस साल का एक दिन में मिला सबसे बड़ा आंकड़ा है.

  • यूपी में कोरोना की दूसरी लहर

  • लगातार बढ़ रहा है संक्रमितों का आंकड़ा

  • कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू

कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगता है पूरे उत्तर प्रदेश को अपने चपेट में ले लेगी. हर दिन बढ़ते संक्रमितों के आंकड़े तो फिलहाल यही इशारा कर रहे हैं. बीते 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डाले तो प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8490 पहुंच गई है. जो इस साल का एक दिन में मिला सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. इस तरह कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 9003 लोगों की मौत हो गई है.

लखनऊ का सबसे बुरा हालः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सबसे भीषण असर लखनऊ में दिख रहा है. सूबे के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पूरे प्रदेश का 50 फीसदी केस अकेले लखनऊ, प्रयागराजस वाराणसी और कानपुर में देखने को मिल रहा है. यानी इन इलाकों में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव है.

अपर मुख्य सचिव ने यह भी कहा है कि, यूपी में बीते दिन में कुल 2,04,878 सैम्पलों की जांच की गई. इसके साथ ही अबतक प्रदेश में कुल 3,61,47,340 सैम्पलों की जांच की गई है. जबकि प्रदेश में अब तक कुल 6,06,063 लोग कोविड-19 महामारी से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. लेकिन जिस गति से कोरोना बढ़ रही है वो आने वाले समय में मरीजों के आंकड़े में इजाफा कर सकता है.

कितने लोगों को मिली वैक्सीनः प्रदेश में अब तक 66,88,260 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं, 11,79,437 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दे दी गयी हैं. इस हिसाब से प्रदेश में अबतक कुल 78,67,697 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

कई शहरों में लगा नाइट कर्फ्यूः यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. लखनऊ में आज रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. फिलहाल 16 अप्रैल तक राजधानी में कर्फ्यू लागू रहेगा. वहीं, कानपुर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. जबकि, प्रयागराज में रात 10 बजे से लेकर सुबह 8 बजे नाइट कर्फ्यू रहेगा. प्रयागराज में 20 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. गाजियाबाद में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

Also Read: Night Curfew in UP: कोरोना की दूसरी लहर का यूपी में जोरदार असर, इन शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें