पटना. राज्य में नये कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. बुधवार को राज्य में 1527 नये पॉजिटिव केस पाये गये, जो 168 दिनों के बाद एक दिन में मिले सर्वाधिक मामले हैं. इससे पहले 20 अक्तूबर, 2020 में राज्य में 1837 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं, जांच की संख्या भी बढ़ गयी है.
पिछले 24 घंटे में राज्य में 85,050 सैंपलों की जांच की गयी. पटना जिला सर्वाधिक नये पॉजिटिव के साथ राज्य टॉप पर बना हुआ है. पटना में बुधवार को 522 नये संक्रमित पाये गये, जबकि दूसरे स्थान पर गया में 128 नये पॉजिटिव मिले.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के सभी जिलों में कोरोना के नये केस पाये गये हैं. भागलपुर जिले में 78, मुजफ्फरपुर में 74, जहानाबाद में 68, भोजपुर में 39, रोहतास में 34, अरवल व सारण में 33-33, मुंगेर व सीवान में 32-32, औरंगाबाद व गोपालगंज में 31-31, वैशाली व पश्चिम चंपारण में 28-28, बेगूसराय में 27,पूर्णिया में 23, नालंदा में 22, मधेपुरा में 21, पूर्वी चंपारण में 19, मधुबनी में 18, शेखपुरा में 17 पॉजिटिव पाये गये.
इसी प्रकार दरभंगा व लखीसराय में 14-14, कैमूर व समस्तीपुर में 13-13, जमुई व खगड़िया में नौ-नौ, बांका व सुपौल में आठ-आठ, अररिया व किशनगंज में छह-छह, बक्सर, कटिहार व शिवहर में तीन-तीन नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा दूसरे राज्यों के 15 लोगों के सैंपल भी यहां जांच में पॉजिटिव पाये गये.
इधर बुधवार को राज्य में एक लाख सात हजार 841 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी. इनमें 94 हजार 116 को पहला डोज, जबकि 13 हजार 725 को दूसरा डोज दिया गया. इसके साथ ही राज्य में अब तक 42 हजार 38 हजार 475 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. इनमें पांच लाख 21 हजार 648 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
Posted by Ashish Jha