बिहार में तकनीकी शिक्षा के लिये बच्चों का पलायन न हो, इसको लेकर बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. ऐसे युवाओं को रोजगार के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग काम कर रहा है.
विभाग तकनीकी शिक्षा लेने वालों छात्रों के लिए विभाग में प्लेसमेंट सेल बनायेगा, ताकि पढ़ाई के बाद बाद छात्रों को कैंपस में नौकरी मिल जाये और युवाओं को रोजगार के लिये भटकना नहीं पड़ेगा. छात्रों को तकनीकी पाठ्यक्रम पूरा करते ही विभाग के प्लेसमेंट सेल के माध्यम से युवाओं को नौकरी से जोड़ा जायेगा.
इसको लेकर विभागीय मंत्री सुमित कुमार सिंह ने अधिकारियों साथ समीक्षा बैठक भी की है. उन्होंने कहा कि राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के कार्यशैली में बहुत जल्द बदलाव दिखेगा और वहां के बच्चों को और बेहतर शिक्षा व छात्रावास की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
मंत्री ने विभागीय कार्यालय में प्लेसमेंट सेल शुरू करने की प्रक्रिया काे तेज करने के का निर्देश अधिकारियों को दिया है, ताकि इस वर्ष सेल बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाये. उन्होंने कहा कि इसके बाद नौकरी के लिए युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यहां कंपनियां नौकरी देने के लिए आयेगी.
Posted By: Utpal Kant