Coronavirus Update News, Jharkhand News (रांची) : झारखंड में काेरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गयी है. इसकी रोकथाम को लेकर राज्य सरकार समेत जिला प्रशासन सक्रिय है, वहीं कई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. रांची डीसी छवि रंजन ने सरकारी हॉस्पिटल के साथ-साथ प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए भी इनसिडेंट कमांडर्स की टैगिंग कर दी है. सभी हॉस्पिटल को अपने इंसिडेंट कमांडर के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश भी दिया गया है.
रांची डीसी छवि रंजन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिये हैं. इस दौरान जहां सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए भी इनसिडेंट कमांडर्स की टैगिंग कर दी है. वहीं, सभी इनसिडेंट कमांडर्स को 24×7 अपने मोबाइल चालू रखने तथा हॉस्पिटल से लगातार संपर्क में रहने का निर्देश दिया है. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में अपर समाहर्ता भू-हदबंदी, कार्यपालक दंडाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी समेत मेडिका, राज हॉस्पिटल, मेदान्ता आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
रांची जिला अंतर्गत बड़गाई अंचल के अंचल अधिकारी मनोज कुमार को कॉविड केयर सेंटर खेलगांव के अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल में पल्स हॉस्पिटल बरियातू, गुलमोहर हॉस्पिटल बूटी मोड़, मेडिका बरियातू रोड बूटी मोड़, आलम हॉस्पिटल बरियातू, सैमफोर्ड कोकर और हेल्थ प्वाइंट बरियातू के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है. इसके अलावा CCL गांधीनगर, कांके के लिए सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक शत्रुंजय कुमार को इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है.
रिम्स, बरियातू के लिए सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार सहायक को इनसिडेंट कमांडर बनाया गया है. वहीं, कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजलता को सदर हॉस्पिटल रांची के अलावा रांची सदर सीओ के प्रकाश कुमार को अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल, राज हॉस्पिटल मेन रोड, गुरुनानक हॉस्पिटल स्टेशन रोड, आर्किड लालपुर, सेवा सदन, सेंटवीटा हॉस्पिटल फिरायालाल, रानी हॉस्पिटल रेडियम रोड और रामप्यारी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है.
ओरमांझी प्रखंड के अंचल अधिकारी विजय करकेट्टा को मेदांता इरबा तथा एस्क्लेपियस सेंटर फॉर मेडिकल साइंस, इरबा के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है. नामकुम प्रखंड के अंचल अधिकारी सुरेंद्र उरांव को समर हॉस्पिटल सिंह मोड़ और मां कलावती हॉस्पिटल टाटा रोड, के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है.
हेहल प्रखंड के अंचल अधिकारी ओम प्रकाश मंडल को निगम देवकमल हॉस्पिटल रातू रोड और देवकमल हॉस्पिटल के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है. वहीं, नगड़ी प्रखंड के अंचल अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला को रांची ट्रस्ट हॉस्पिटल इटकी रोड कटहल मोड़, पारस हॉस्पिटल तथा द सेवेन पाम के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है.
Posted By : Samir Ranjan.