21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter का ऑडियो फीचर Spaces आ रहा डेस्कटॉप पर, जानें क्या होगा खास

Twitter Spaces audio chat rooms feature for web users: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कुछ महीने पहले कहा था कि वह एक ऑडियो चैट रूम्स फीचर को जल्द ही अपने ट्विटर प्लेटफॉर्म में शामिल कर सकती है. अब कंपनी ने इस बात की पुष्टि की कि वेब यूजर्स के लिए स्पेसेस (Twitter Spaces) फीचर की डेवेलपमेंट जारी है.

Twitter Spaces News: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कुछ महीने पहले कहा था कि वह एक ऑडियो चैट रूम्स फीचर को जल्द ही अपने ट्विटर प्लेटफॉर्म में शामिल कर सकती है.

अब कंपनी ने इस बात की पुष्टि की कि वेब यूजर्स के लिए स्पेसेस (Twitter Spaces) फीचर की डेवेलपमेंट जारी है.

ऐप रिसर्चर जेन मनचुन वोंग (Jane Manchun Wong) ने ट्वीट के जरिये एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए इस बात की पुष्टि की है. इससे पहले ट्विटर स्पेसेस को आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया था.

हालांकि इसमें स्पीकर सीमित संख्या में होते हैं, जबकि ऑडियंस अधिक होती है. बातचीत के दौरान स्पीकर बोलने के लिए इस फीचर की मदद से अपना हाथ उठा कर सवाल पूछ सकते हैं.

यह प्लैटफॉर्म बहुत हद तक किसी रेडियो टॉक शो जैसा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें