21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPO के लिए सुपर हिट रही मार्च तिमाही, 17 कंपनियों ने जुटाए 18800 करोड़, इस साल अभी और भी हैं निवेश के मौके

IPO Market : लॉकडाउन हटने के बाद कंपनियों ने उत्पादन शुरू किया और अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने के संकेत मिलने लगे, तो पिछले साल के अंतिम महीनों में आइपीओ लेकर कंपनियों में जबर्दस्त उत्साह था.

IPO Market : इस साल की पहली तिमाही में पूंजी बाजार में आइपीओ का बोलबाला रहा है. जनवरी से मार्च तिमाही में कुल 17 कंपनियों ने अपने आइपीओ पेश किये हैं. इश्यू साइज के हिसाब से इन कंपनियों ने मार्च तिमाही में आइपीओ से कुल 18,803 करोड़ रुपये जुटाये हैं. यह 2018 मार्च तिमाही के बाद से सबसे ज्यादा है. उन दिनों 14 कंपनियों ने आइपीओ से 19,275 करोड़ रुपये जुटाये थे.

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी से कारोबारी गतिविधियां प्रभावित हो गयी थी. लॉकडाउन हटने के बाद कंपनियों ने उत्पादन शुरू किया और अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने के संकेत मिलने लगे, तो पिछले साल के अंतिम महीनों में आइपीओ लेकर कंपनियों में जबर्दस्त उत्साह था. और अब नये साल में आर्थिक परिदृश्य सुधरने और आगे बे​हतर वृद्धि की संभावना को देखते हुए इस साल की मार्च तिमाही में आइपीओ मार्केट गुलजार रहा है.

इस साल अभी और भी हैं निवेश के मौके

आइपीओ लाने के लिए एलआइसी, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, एनसीडीइएक्स, इएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, जोमैटो जैसी कई कंपनियां कतार में हैं. सेबी ने 18 कंपनियों को आइपीओ लॉन्च करने को मंजूरी दे दी है.

Also Read: LPG Subsidy Updates : मोदी सरकार बदल रही एलपीजी कनेक्शन पर सब्सिडी के नियम, जानें यह जरूरी बात
सेकेंडरी मार्केट में तेजी से उत्साहित है कंपनियां

सेकेंडरी मार्केट के पॉजिटिव सेंटीमेंट के कारण प्राइमरी मार्केट में भी तेजी रही है. इस साल शेयर में लगातार रैली देखने को मिली है. सेंसेक्स अभी भी 50 हजार के करीब है. ग्लोबल लिक्विडिटी बढ़ने के कारण कई कंपनियों ने आइपीओ जारी किये.

17 कंपनियों ने लॉन्च किया अपना आइपीओ

इस साल जिन 17 कंपनियों ने अपना आइपीओ लॉन्च किया है, उनमें से 16 की बाजार में लिस्टिंग हो चुकी है. इन 16 में से 10 आइपीओ में लिस्टिंग वाले दिन निवेशकों ने मुनाफा कमाया. इंडिगो पेंट्स ने लिस्टिंग वाले ही दिन 109 फीसदी रिटर्न दिया, यानी एक दिन में पैसे डबल हो गये. एमटीएआर टेक ने लिस्टिंग वाले दिन 88 फीसदी रिटर्न दिया. जबकि न्यूरेका ने सूचीबद्ध होने के दिन 67 फीसदी और नजारा टेक ने 43 फीसदी, हेरांबा ने 29 फीसदी, जबकि लक्ष्मी आर्गनिक्स ने 27 फीसदी रिटर्न दिया है.

कंपनी राशि (करोड़)

  • इंडिगो पेंट्स 1171

  • होम फर्स्ट 1154

  • स्टोव क्राफ्ट 412.63

  • ब्रुकफील्ड इंडिया 3800

  • न्यूरेका लिमिटेड 100

  • हेरांबा इंडस्ट्रीज 625

  • एमटीएआर टेक 596.41

  • इजी ट्रिप प्लानर 510

  • लक्ष्मी आर्गनिक्स 600

  • नजारा टेक्नोलॉजी 583

  • आइआरएफसी 4633

  • रेलटेल 819.24

  • अनुपम रसायन 760

  • क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन 824

  • सूर्योदय एसएफबी 582

  • कल्याण ज्वेलर्स 1175

  • बारबेक्यू नेशन 453

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें