पटना. अपने शहर के बारे में स्वच्छ एप पर राय देने में राज्य के 15 शहरों में पटना के लोग सबसे आगे रहे. पटना में रह रहे एक लाख 13 हजार 974 लोगों ने अपने शहर के बारे में फीडबैक दिया. वहीं, स्वच्छ सर्वेक्षण पोर्टल पर 87 हजार 565 लोगों ने शहर के बारे में जानकारी दी.
वहीं, आरा, जहानाबाद व छपरा के लोग सबसे फिसड्डी रहे. छपरा व जहानाबाद में छह-छह, आरा में सिर्फ तीन लोगों ने अपने शहरों के बारे में वोट किया. वहीं, स्वच्छ सर्वेक्षण पोर्टल पर छपरा में 81, जहानाबाद में 25 व आरा में 25 लोगों ने ही फीडबैक दिया.
अपने शहर के बारे में वोट देने में पटना के बाद सहरसा के लोग अन्य शहरों से आगे रहे. सहरसा के 37 हजार 315 लोगों ने वोट किया. वहीं, स्वच्छ सर्वेक्षण पोर्टल पर 1505 लोगों ने फीडबैक दिया.
बिहारशरीफ में 35 हजार 789 ने वोट व 1062 लोगों ने स्वच्छ सर्वेक्षण पोर्टल पर फीडबैक दिया. मुजफ्फरपुर से 20 हजार 177, दरभंगा से 19781, बेगूसराय से 18 हजार 190, सुपौल से 15 हजार 341, गया से 10 हजार 226 लोगों ने वोट दिया.
वहीं, मुजफ्फरपुर में 4196, दरभंगा में 274, बेगूसराय में 12 हजार 710, सुपौल में 962, गया में 4917 लोगों ने स्वच्छ सर्वेक्षण पोर्टल पर जानकारी दी. शहरों के स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर लोगों से जानकारी मांगी गयी है. 31 मार्च तक इसका सर्वेक्षण हुआ है. इसमें सात सवालों पर लोगों से फीडबैक लिया गया.
Posted by Ashish Jha