10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार में फिर पांव पसार रहा है कोरोना, सभी जिलों में अब एक्टिव केस, जानिये कहां कितने मामले

राज्य में कोरोना एक बार फिर से पांव पसारने लगा है. कुछ दिन पहले तक राज्य के कुछ जिले कोरोना से मुक्त थे. उन जिलों में एक भी एक्टिव नहीं था. अब राज्य का कोई ऐसा जिला नहीं बचा है, जहां कोरोना के एक्टिव केस न हों.

पटना. राज्य में कोरोना एक बार फिर से पांव पसारने लगा है. कुछ दिन पहले तक राज्य के कुछ जिले कोरोना से मुक्त थे. उन जिलों में एक भी एक्टिव नहीं था. अब राज्य का कोई ऐसा जिला नहीं बचा है, जहां कोरोना के एक्टिव केस न हों. शेखपुरा, शिवहर, जमुई और खगड़िया में कुछ दिनों पहले तक एक भी सक्रिय मरीज नहीं था. लेकिन, अब यहां भी मरीज मिलने लगे हैं.

हालांकि, राज्य में सबसे कम सिर्फ तीन केस शिवहर में हैं. इसी तरह शेखपुरा और जमुई में पांच-पांच एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा 750 मामले पटना में हैं. इसके बाद भागलपुर दूसरे नंबर पर है, जहां कोरोना के 111 मरीज हैं. इधर, टीकाकरण अभियान बढ़ने के बावजूद नये संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं दिख रही है.

पिछले 10 दिनों में राज्य में औसतन प्रतिदिन 235 नये कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं. होली के दिन को छोड़कर राज्य में औसतन प्रतिदिन 32 जिलों में कोरोना के नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसी प्रकार होली के दिन को छोड़कर प्रति दिन औसतन 50 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है. गुरुवार तक राज्य में 1907 कोरोना के एक्टिव केस पाये गये हैं.

पिछले 24 घंटे में 488 नये केस, पटना में 174 मिले पॉजिटिव

पिछले घंटे में 60,262 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें 488 पॉजिटिव पाये गये. यह नये साल में एक दिन में मिले नये संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या है. इनमें सबसे अधिक 174 नये पाॅजिटिव पटना में मिले हैं. दूसरे नंबर पर समस्तीपुर है, जहां 56 नये पॉजिटिव पाये गये. गया में 19, जहानाबाद में 17, भागलपुर में 16, वैशाली में 15 नये केस मिले हैं.

10 दिनों में औसतन 235 नये केस

तिथि- जांच नये केस एक्टिव जिला

23 मार्च 54658 111 623 29

24 मार्च 56232 170 726 28

25 मार्च 52784 258 924 33

26 मार्च 51662 211 1000 34

27 मार्च 59031 195 1115 34

28 मार्च 65104 351 1346 38

29 मार्च 70062 239 1487 36

30 मार्च 29924 74 1455 16

31 मार्च 50515 259 1579 35

01 अप्रैल 62262 488 1907 38

स्वास्थ्य मंत्री बोले, राज्य में जल्द बढ़ेगी वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को आइजीआइएमएस में पत्नी उर्मिला पांडेय के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेकर टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है, वे कोरोना का टीका अवश्य लें. उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी. बिहार में कोरोना नियंत्रण में है. विभिन्न राज्यों में कोरोना की जो स्थिति है, उसके अनुसार बिहार में भी कोरोना बढ़ने का अंदेशा है. इसलिए दवाई भी और कड़ाई भी जरूरी है.

उम्र सीमा घटी तो वैक्सीन लेनेवालों की संख्या पहुंची दो लाख के पार

कोरोना वैक्सीनेशन कराने की न्यूनतम उम्र सीमा में छूट मिली, तो वैक्सीन लेने वालों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गयी. गुरुवार से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हुई, जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों का टीकाकरण होना है. पहले दिन राज्य में कुल दो लाख 10 हजार 915 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली. इनमें पहली डोज लेनेवालों की संख्या दो लाख एक हजार 931 रही, जबकि दूसरी डोज आठ हजार 984 लोगों ने ली. मालूम हो िक 31 मार्च को राज्य में वैक्सीन लेनेवालों की संख्या 91 हजार थी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें