19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

April Fools’ Day: अप्रैल फूल पर दोस्तों को बनाएं इन मजेदार प्रैंक के साथ बेवकूफ, Corona काल में भी कम नहीं होगी मस्ती

Happy April Fool's Day 2021 Wishes Images, Funny Messages, Jokes, Quotes, GIF Pics, Status in Hindi: अप्रैल महिने की पहली तारीख को मूर्ख दिवस यानी अप्रैल फूल डे मनाया जाता है. कुछ लोग तो इसके लिए कई दिन पहले से तैयारी भी शुरू कर देते हैं. कुछ लोग दोस्तों और अपने चाहने वालों के लिए ऐसी ऐसी आइडियाज लाते हैं, जो वाकई मजेदार होता है. वैसे तो आप लोगों ने इस कोरोना काल में बचाव के साथ ऐसे प्रैंक की लिस्ट तैयार कर ली होगी, जो आप अप्रैल फूल के अवसर पर करेंगे.

अप्रैल महिने की पहली तारीख को मूर्ख दिवस यानी अप्रैल फूल डे मनाया जाता है. कुछ लोग तो इसके लिए कई दिन पहले से तैयारी भी शुरू कर देते हैं. कुछ लोग दोस्तों और अपने चाहने वालों के लिए ऐसी ऐसी आइडियाज लाते हैं, जो वाकई मजेदार होता है. वैसे तो आप लोगों ने इस कोरोना काल में बचाव के साथ ऐसे प्रैंक की लिस्ट तैयार कर ली होगी, जो आप अप्रैल फूल के अवसर पर करेंगे. इस मामले में हम आपकी मदद करने वाले हैं और बताने वाले हैं कुछ ऐसे प्रैंक आइडियाज जिससे आप काफी मस्ती कर सकते हैं.

बाथरूम में बनाएं अप्रैल फूल

आप बाथरूम में किसी के साबुन को पूरी तरह से नेलपॉलिश से रंग सकते है। ऐसा करने से साबुन में झाग आना बंद हो जाएगा.

पेरेंट्स को ऐसे बनाएं अप्रैल फूल

अगर आप अपने पेरेंट्स को अप्रैल फूल बनाना चाहते हैं, तो जब कभी आपके पेरेंट्स मोबाइल को छोड़कर जाएं तो झट से प्ले स्टोर से ब्रोकेन स्क्रीन एप डाउनलोड कर इसे स्क्रीन वॉलपेपर बना दें। अब जब आपके पेरेंट्स फोन को देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे। जब वह ज़्यादा टेंशन में आ जाएं तो उन्हें इसके बारे में बताएं.

फेक पिज्जा से बनाएं अप्रैल फूल

कार्डबोर्ड के एक टुकड़े को काट लें और इसके ऊपर कुछ सॉस डालें ताकि यह पिज्जा की तरह दिखे और फिर लोगों को इसका स्वाद लेने के लिए प्रयास करें. सुनिश्चित करें कि लोग इसे निगले नहीं

ओरियो कुकिज से बनाएं अप्रैल फूल

अगर आपका दोस्त ओरियो कुकीज़ खाना पसंद करता है तो आप चॉकलेट क्रीम की जगह उसमें टूथपेस्ट भर सकते हैं

घर के फैमिली फोटो से मनाएं अप्रैल फूल

अपने घर की गैलरी में सेलेब्स के साथ कुछ पारिवारिक तस्वीरें बदलें। इसमें थोड़ा और मजा जोड़ने के लिए, आप कोशिश कर सकते हैं और अपने मम्मी और डैड के साथ एक सेलेब की तस्वीर को मॉर्फ कर सकते हैं.

अप्रैल फूल के अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मजेदार मैसेज भेजकर सोशल मीडिया के जरीए बनाएं उन्हें फूल

W6y w0y w8y w9x नहीं समझे?

इसे उल्टा करके देखों!

LOLz!

जब सीधा समझ नहीं आया तो उल्टा क्या खाक समझ आएगा। HAPPY APRIL FOOL

इन लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है

इन के पीछे इतना भागना फिजूल है

जिस दिन किसी लड़की ने कह दिया आई लव यू,

तो समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है!

1 अप्रैल प्रपोज करने का सबसे खास दिन है, क्योंकि हां बोल दे तो आपकी किस्‍मत

और ना बोल दे तो ये कह कर बच सकते हो अप्रैल फूल बनाया।

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें