12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda CBR 650 के 2 नये मॉडल्स भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Honda CBR650R & CB650R Price, Specs, Launch Details: Honda ने भारत में अपने CBR 650 के 2 नये मॉडल्स को भारत में ऑफिशियली लाॅन्च कर दिया है. इन 2 मॉडल्स में एक फुल फैरिंग (CBR650R) वाली मॉडल है और एक नेकेड मॉडल (CB650R). ये दोनों बाइक्स BS6 इंजन के साथ आती हैं. बता दें कि CBR 650R भारत में पहले भी आती थी, लेकिन CB650R को पहली बार लाया गया है. ये दोनों बाइक्स CKD (completely knocked down) यूनिट्स होंगी, और आपको बता दें की जो CKD बाइक्स होती हैं उन्हें भारत में अस्सेम्ब्ल किया जाता है और यह बाइक्स CBU (completely built-up) बाइक्स के मुकाबले सस्ती होती है.

Honda ने भारत में अपने CBR 650 के 2 नये मॉडल्स को भारत में ऑफिशियली लाॅन्च कर दिया है. इन 2 मॉडल्स में एक फुल फैरिंग (CBR650R) वाला मॉडल है और एक नेकेड मॉडल (CB650R). ये दोनों बाइक्स BS6 इंजन के साथ आती हैं. CBR 650R भारत में पहले भी आती थी, लेकिन CB650R को पहली बार लाया गया है. ये दोनों बाइक्स CKD (completely knocked down) यूनिट्स होंगी. जो CKD बाइक्स होती हैं, उन्हें भारत में असेम्बल किया जाता है और यह बाइक्स CBU (completely built-up) बाइक्स के मुकाबले सस्ती होती हैं.

CBR650R के नये अवतार में आपको नये बॉडी ग्राफिक्स और रीडिजाइन्ड पैनल्स मिलेंगे, जो पहले के मुकाबले इसे ज्यादा अग्रेसिव बनाते हैं. इसमें आपको ट्विन LED हेडलाइट सेटअप, LED टेल लाइट्स, और LED इंडीकेटर्स भी मिलेंगे. CBR650R में पहले की ही तरह मस्कुलर टैंक, साइड फैरिंग और चार एग्जॉस्ट पाइप्स, जो जाकर कॉम्पैक्ट मफलर से जुड़ जाती है. दूसरी ओर, अगर हम CB650R की बात करें तो इसमें आपको LED DRL (डे टाइम रनिंग लाइट्स) , चौड़े हैंडल बार्स, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टेप-अप सीट, और एक उठा हुआ टेल मिलता है.

दोनों बाइक्स में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जिसमें स्पीड, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, वाटर टेम्परेचर गेज इत्यादि की जानकारी मिल जाती है. इन बाइक्स में आपको इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, HISS (Honda Ignition Security System) और HSTC (Honda Selectable Torque Control), जो इंजन के पावर और टार्क को एडजस्ट करता है ताकि पीछे के व्हील्स को फिसलने से बचाया जा सके.

Also Read: Ducati Scrambler के नये मॉडल्स देखे आपने? कीमत से लेकर फीचर्स तक क्या कुछ बदला, जानें यहां

अगर इंजन की बात करें, तो दोनों ही बाइक्स में आपको 648.72cc का फोर सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है, जो 86bhp और 57.5 Nm का पावर प्रोड्यूस करता है. ये दोनों बाइक्स Six speed gearbox और Slipper Clutch के साथ आती हैं. CBR650R में 2 कलर ऑप्शन – Grand Prix Red और Matte Gunpowder Black Metallic और CB650R में 2 कलर ऑप्शन – Candy Chromosphere Red और Matte Gunpowder Black Metallic का ऑप्शन मिलता है.

Honda CBR650R और CB650R स्पेसिफिकेशंस

  • इंजन : 648.72 cc, फोर सिलिंडर

  • गियरबॉक्स : 6-स्पीड और स्लिपर क्लच

  • पॉवर : 86 bhp

  • टाॅर्क : 57.5 Nm

Honda CBR650R और CB650R की भारत में कीमत

(एक्स शोरूम गुरुग्राम)

Honda CB650R : ₹8.67 लाख

Honda CBR650R : ₹8.88 लाख

Also Read: BMW ने पेश की 42 लाख की मोटरसाइकिल, PickUp ऐसी जो आपके होश उड़ा दे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें