Madhupur By Election 2021, Jharkhand News, रांची न्यूज : मधुपुर उपचुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गयी हैं. नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन व बीजेपी के गंगा नारायण सिंह समेत आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. आज बुधवार को स्क्रूटनी है. तीन अप्रैल तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे. 17 अप्रैल को यहां मतदान होगा. 2 मई को वोटों की गिनती होगी.
महागठबंधन की ओर से हफीजुल हसन को उम्मीदवार बनाया गया है. झारखंड के पूर्व सीएम, राज्यसभा सांसद सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां प्रचार की कमान संभालेंगे. आपको बता दें कि महागठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल हसन ने 25 मार्च को नामांकन दाखिल किया था. आपको बता दें कि वे झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं. किसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नहीं हैं. इन्हें छह माह के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी अनिवार्य है, नहीं तो इन्हें मंत्री का पद छोड़ना पड़ेगा. इसीलिए इनकी ओर से मधुपुर से उपचुनाव लड़ा जा रहा है. इस सीट से इनके पिता हाजी हुसैन अंसारी विधायक थे. और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने थे, लेकिन असामयिक निधन के कारण यह सीट हो गयी है.
भाजपा की ओर से गंगा नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. पहले ये आजसू पार्टी में थे. मधुपुर उपचुनाव के वक्त इन्होंने पाला बदल लिया और भाजपा का दामन थाम लिया. पार्टी ने भी इन पर भरोसा जताते हुए मधुपुर से प्रत्याशी बनाया है. इन्होंने कल 30 मार्च को नामांकन के आखिरी दिन नामांकन दाखिल किया. इसके बाद चुनावी सभा को झारखंड के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश समेत अन्य नेताओं को संबोधित किया.
Also Read: Jharkhand Breaking News : हजारीबाग के डिप्टी मेयर राजकुमार लाल का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर
देवघर जिले की मधुपुर सीट के लिए आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. मंगलवार (30 मार्च) को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी. आज बुधवार को आवेदनों की स्क्रूटनी होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल है. इस सीट के लिए 17 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. दो मई को मतगणना होगी. नामांकन के साथ ही प्रत्याशी जनसंपर्क को लेकर रेस हो गये हैं. इससे मधुपुर का सियासी पारा बढ़ गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra