LPG News Update: रसोई गैस सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) की बढ़ती कीमत से अगर आप भी परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है. सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 2021 में अब तक 225 रुपये प्रति सिलिंडर तक बढ़ चुकी है. दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलिंडर के दाम 819 रुपये पहुंच गए हैं. हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे 819 रुपये का गैस सिलिंडर सिर्फ 119 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आइए जानें कैसे-
डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म पेटीएम (digital payment platform paytm) आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत आप 819 रुपये सिलिंडर मात्र 119 रुपये में पा सकते हैं. इसका मतलब यह कि आपको रसोई गैस सिलिंडर की खरीद पर 700 रुपये का कैशबैक मिलेगा. देश के अधिकांश भागों में जहां एलपीजी सिलिंडर की कीमत सब्सिडी के बाद 819 रुपये है, ऐसे में पेटीएम के खास कैशबैक का फायदा उठाकर आप इसे मात्र 119 रुपये में खरीद सकते हैं.
-
अपने फोन में Paytm App डाउनलोड करें
-
उसके बाद पेटीएम में जाकर Show more पर क्लिक करें
-
अब recharge and pay bills पर जाएं
-
अब book a cylinder (बुक ए सिलिंडर) ऑप्शन चुनें
-
भारत गैस, एचपी गैस या इंडेन में से अपना गैस प्रोवाइडर चुनें
-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपना LPG ID दर्ज करें
-
इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा
-
अब पेमेंट करने से पहले ऑफर पर FIRSTLPG प्रोमो कोड डालें
Also Read: 700 रुपये का LPG Cylinder मिलेगा सिर्फ 200 में, CashBack Offer का ऐसे उठाएं फायदा
700 रुपये तक का यह कैशबैक पेटीएम ऐप के माध्यम से पहली बार एलपीजी गैस सिलिंडर बुक कराने वाले ग्राहक ही पा सकते हैं. कैशबैक का यह ऑफर 31 मार्च 2021 को समाप्त हो रहा है. यानी आपके पास सस्ता रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा. इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिनों के भीतर इस्तेमाल करना होगा.
LPG सिलिंडर की बुकिंग पर Amazon Pay भी कैशबैक दे रहा है. इंडेन रसोई गैस उपभोक्ता अमेजन पे के जरिये एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग कर 50 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं. जब आप इंडेन का एलपीजी सिलिंडर अमेजन से पहली बार बुक करेंगे तो इसमें आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
Also Read: LPG Booking Update: सस्ता रसोई गैस सिलिंडर पाने का यह है आसान तरीका, IOCL ने बताया…