22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhabiji Ghar Par Hain फेम नेहा पेंडसे को बोल्ड सीन करने में नहीं कोई दिक्कत, लेकिन शर्त है ये…

bhabhiji ghar par hain fame anita bhabhi aka nehha pendse is open to doing bold scenes bud : टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Neha Pendse)इन दिनों शो भाभी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain)में नज़र आ रही हैं और वो शो में अनीता भाभी का किरदार निभा रही हैं . इस किरदार को सौम्या टंडन निभाती थीं.

टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Neha Pendse)इन दिनों शो भाभी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain)में नज़र आ रही हैं और वो शो में अनीता भाभी का किरदार निभा रही हैं . इस किरदार को सौम्या टंडन निभाती थीं. नेहा को भी इस किरदार में लोग उतना ही प्यार दे रहे हैं जितना सौम्या को मिला था. नेहा पेंडसे ने शार्दुल सिंह ब्यास से साल 2020 में ही शादी रचाई थी. अब एक्ट्रेस ने भविष्य में बोल्ड सीन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ETimes में दिए एक इंटरव्यू में नेहा ने अपने बोल्ड किसिंग सीन के बारे में खुल कर बात की. नेहा ने कहा ऐसी सीन स्क्रिप्ट में लिखी रहती हैं तो ये हमें करना पड़ता है. मैंने भी पहले सोचा था मैं किस सीन नहीं करूंगी, लव सीन नहीं करूंगी और मैं अपना टैलेंट अपनी एक्टिंग से दिखाउंगी. पर अब मुझे लगता हैं कि समय बदल चुका है, ये समय ऐसे सीन दिखाने का हैं. इन सीन्स को दिखाने की अच्छी समझ है और स्क्रिप्ट में किसिंग सीन और बोल्ड सीन की सच में मांग है तो मुझे ऐसा करने में दिक्कत नहीं है.’

बता दें कि, नेहा पेंडसे सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में नेहा ने अपने पति के वजन की वजह से भी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पिछले दिनों कुछ लोगों ने उन्‍हें ट्रोल किया था और कहा था कि उनकी कॉमिक टाइमिंग सही नहीं है. ट्रोलर्स की बातों पर प्रतिक्रिया हुए इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “यह तो होना ही था, जब लोगों ने अनीता के रूप में मेरा काम नहीं देखा.

Also Read: हिना खान की अदाओं पर फिसले सेलेब्‍स, वायरल हो रही तसवीरों पर कर रहे ऐसे कमेंट्स

उन्होंने आगे कहा था कि, मैं समझता हूं कि आलोचना इमोशनली आती है. लोग सौम्या टंडन से इमोशनली जुड़े हुए हैं, और यह एक नए शख्‍स को आपके करीब नहीं आने देता. किसी भी अन्य नए रिश्ते की तरह, इसे भी कुछ समय लगेगा. मैं उस कनेक्टिविटी के लिए दर्शकों को स्‍पेस देना चाहती हूं, और मुझे पता है कि, वे मुझे तहे दिल से स्वीकार करेंगे.’

सौम्या टंडन के साथ बातचीत को लेकर नेहा पेंडसे ने कहा, मैंने उनसे साथ चैट नहीं की थी, हालांकि, पर्सनली मुझे उनका मैसेज मिलना बहुत प्यारा था. उन्‍होंने मुझे बताया कि मैं सही च्‍वॉइस हूं. यह वाकई खुश करनेवाला था, मैंने इस शो को किया. सौम्या ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह किरदार सही हाथों में है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें