21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में स्टेट टॉपरों का नाम

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं. विद्यार्थी बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebseb.in और www.biharboardonline.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया. इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे.

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं. विद्यार्थी बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebseb.in और www.biharboardonline.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया. इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे. इस बार आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कामर्स में 91.48 फीसदी और साइंस में 76.28 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है.

इस बार बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है. आर्ट्स स्ट्रीम में खगड़िया मधु भारती ने टॉप किया है. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 471 नंबर के साथ सुगंधा जबकि साइंस स्ट्रीम में बिहारशरीफ की सोनाली ने बाजी मारी है.

आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने किया टॉप

आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया है. इसके बाद नंदनी भारती ने 461 नंबर पाकर दूसरे स्थान पर है. वहीं, अभिषेक कुमार 460 नंबर के साथ तीसरे स्थान पर तो श्वेता रानी 458 नंबर पाकर चौथे स्थान पर है. शाल्वी कुमारी और प्रिया कुमारी 455 नंबर पाकर पांचवें स्थान पर है.

कामर्स में सुगंधा कुमारी प्रथम और MD चांद दूसरे स्थान पर

कॉमर्स में सुगंधा कुमारी 471 नंबर पाकर स्टेट टॉप किया है. इसके साथ ही MD चांद 470 नंबर पाकर दूसरे स्थान पर है. वहीं, प्रिति सिंह 468 और MD अहतेशम 468 नंबर पाकर तीसरे स्थान पर है. चौथे स्थान पर शाहिमा बानो 467, मैट्रिका वर्मा 467 और राकेश राज 467 नंबर पाकर चौथे स्थान पर है. 465 नंबर पाकर पांचवें नंबर पर शिवानी कुमारी और पियुष साहा है.

साइंस में सोनाली कुमारी और अमन राज, नवीन कुमार ने मारी बाजी

साइंस में 471 नंबर पाकर सोनाली कुमारी ने स्टेट टॉप की है. इसके साथ ही अमन राज और नवीन कुमार 470 अंक पाकर स्टेट में दूसरे स्थान पर है. वहीं, MD शाक्यूब 469 नंबर पाकर तीसरे नंबर पर है. 468 नंबर के साथ चौथे नंबर पर कल्पना कुमारी है. वहीं, 466 नंबर के साथ प्रियांशु रात पांचवें नंबर पर है.

बिहार बोर्ड 12वीं के एग्जाम में कुल 13,40,267 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से कुल 10,45,950 छात्र पास हुए हैं. साइंस स्ट्रीम में 76.28 फीसदी, आर्ट्स में 77.91 प्रतिशत जबकि कॉमर्स में 77.97 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें