18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board Inter Result 2021: इंटर का रिजल्ट थोड़ी देर में, बिना इंटरनेट या बिहार बोर्ड का वेबसाइट ना खुले तो कैसे देखें अपना परिणाम, जानें तरीका

Bihar Board Inter Result 2021, BSEB Inter Result 2021, BSEB Bihar Board 12th Result 2021 Latest Update,Bihar Board Inter Result Without Internet: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 का रिजल्ट आज तीन बजे जारी होगा. इस बार 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को परिणाम का इंतजार है.जैसे ही रिजल्ट जारी होगा तो सभी की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द अपना इंटर का रिजल्ट देखें.

Bihar Board Inter Result 2021, BSEB Inter Result 2021, BSEB Bihar Board 12th Result 2021 Latest Update,Bihar Board Inter Result Without Internet: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 का रिजल्ट आज तीन बजे जारी होगा. इस बार 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को परिणाम का इंतजार है. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा तो सभी की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द अपना इंटर का रिजल्ट देखें.

ऐसे में आपके पास अगर इंटरनेट नहीं है या हेवी लोड के कारण बिहार बोर्ड का वेबसाइट क्रैश हो जाए या ओपेन ना हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बगैर इंटरनेट भी बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपके पास मोबाइल होना जरूरी है. बता दें कि जब बड़ी संख्या में लोग एक साथ एक ही वेबसाइट को ओपेन करते हैं तो वैसे में वो वेबसाइट स्लो हो जाता है या ओपेन ही नहीं होता.

तो ऐसे में आप एसएमएस के जरिए इंटर का रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाएं. विज्ञान के छात्र BSEB12S स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करें. कला संकाय के छात्र BSEB12A स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करें और वाणिज्य के छात्र BSEB12C स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करके इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें. थोड़ी देर बार आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपका रिजल्ट होगा. ध्यान रखें कि हड़बड़ी रौल नंबर रौल कोड डालने में कोई गलती ना करें.

Last year Inter Toppers: कैसा था पिछले साल का रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2020 में कुल 80.44 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली थी. विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर बिहार में टॉप किया था वहीं वाणिज्य में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने था. अगर बात करें कला संकाय की तो साक्षी कुमारी ने 474 (94.80 फीसदी) अंक हासिल कर टॉप किया था. फर्स्ट डिवीजन में चार लाख 43 हजार 284, सेकेंड डिवीजन में में चार लाख 69 हजार 439 और थर्ड डिवीजन में में 56 हजार 115 विद्यार्थी पास हुए थे. 2019 में 80.73 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे.

Also Read: BSEB Bihar Board 12th Result 2021 LIVE Updates : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट थोड़ी देर में, ये गलती की तो नहीं देख पाएंगे अपना परिणाम
Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड बनाएगा रिकॉर्ड

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2020 में कुल 80.44 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली थी. विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर बिहार में टॉप किया था वहीं वाणिज्य में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने था.

अगर बात करें कला संकाय की तो साक्षी कुमारी ने 474 (94.80 फीसदी) अंक हासिल कर टॉप किया था. फर्स्ट डिवीजन में चार लाख 43 हजार 284, सेकेंड डिवीजन में में चार लाख 69 हजार 439 और थर्ड डिवीजन में में 56 हजार 115 विद्यार्थी पास हुए थे. 2019 में 80.73 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे.

Also Read: Bihar Board 12th Result Updates: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट से पहले बढ़ी छात्रों की धुकधुकी, जानिए पास-फेल और ग्रेस का फंडा, कैसे देखें अपने नंबर

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें